Edited By suman prajapati, Updated: 31 Jul, 2024 12:47 PM
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कई दिनों से लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि उनके और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। कई इवेंट्स में भी दोनों को अलग-अलग स्पॉट होते देखा गया है। वहीं, अब...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कई दिनों से लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि उनके और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। कई इवेंट्स में भी दोनों को अलग-अलग स्पॉट होते देखा गया है। वहीं, अब ऐश्वर्या परिवार से दूर अकेले ही न्यूयॉर्क में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। उन्हें इस अंदाज में देख यूजर्स कई तरह के सवाल कर रहे है और पूछ रहे हैं उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या कहां पर हैं।
ऐश्वर्य राय की यह तस्वीर न्यूयॉर्क से एक फैन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट की है, जिसमें वह एक फैन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस रेड लिपस्टिक और रेड-ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस पोस्ट के साथ फैन ने पहले भी ऐश्वर्या के साथ हुई मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। ऐश्वर्या की यह फैन और कोई नहीं बल्कि अभिनेत्री और पॉडकास्टर जेरी रेयना हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए जेरी रेयना ने कैप्शन लिखा, "अपने जीवन में दो बार अपने आदर्श से मिलना ग्रिड पर एक खास जगह पाने जैसा है। ऐश, हमेशा मेरे प्रति इतनी दयालु होने के लिए धन्यवाद। जब मैंने आपको मेरे जीवन में आपके प्रभाव के बारे में बताया तो आपने बहुत ध्यान से सुना। इसके लिए आपका शुक्रिया। मैं आपके लिए इस दुनिया में सभी खुशियों और आनंद की कामना करती हूं।"
ऐश्वर्या की फोटो वाला ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
बता दें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को काफी समय से एक साथ नहीं देखा गया, जिसके चलते लोगों के बीच दोनों के अलग होने की अटकलें शुरू हो गईं। पिछले दिनों अनंत अंबानी की शादी में जहां अभिषेक अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे तो वहीं, ऐश्वया बेटी आराध्या संग नजर आई थीं। इसके बाद एक्टर फराह की मां के निधन पर भी ऐश्वर्या संग नहीं बल्कि अपने बाकी परिवारिक सदस्यों संग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।