Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Nov, 2023 10:47 AM
बाॅलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन सभी माता-पिता को प्रेरित करते हैं। कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है। आराध्या को अपनी मां ऐश्वर्या जैसा व्यवहार मिला है और सभी उसे पसंद करते हैं। आज 17 नवंबर को बच्चन खानदान की...
मुंबई: बाॅलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन सभी माता-पिता को प्रेरित करते हैं। कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है। आराध्या को अपनी मां ऐश्वर्या जैसा व्यवहार मिला है और सभी उसे पसंद करते हैं।
आज 17 नवंबर को बच्चन खानदान की जान आराध्या बच्चन अपना 12वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। लाडली का खास दिन मनाते हुए मम्मी और पापा दोनों ने उन्हें सबसे प्यारे अंदाज में विश किया है। प्यारी मां ऐश्वर्या ने बेटी को विश करने के लिए उनकी बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्टी की और क्यूट सा मैसेज भी लिखा। वहीं अभिषेक बच्चन ने भी कुछ ऐसा ही किया।
बेटी आराध्या बच्चन के 12वें जन्मदिन पर Aishwarya Rai Bachchan ने अपने इंस्टाग्राम पर लाडली के बचपन की एक फोटो शेयर की। तस्वीर में छोटी आराध्या को पिंक फ्रॉक पहने हुए कैमरे में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वह अपनी मां के साथ सेल्फी ले रही हैं। तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने लिखा-' मैं तुम्हें असीम, बिना शर्त के और हमेशा से प्यार करती हूं। मेरी प्यारी परी आराध्या। तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो... मैं तुम्हारे लिए सांस लेती हूं... मेरी आत्मा... खुश रहो,12वां जन्मदिन सबसे अच्छा हो। भगवान तुम्हें हमेशा आशीर्वाद दें। तुम्हारे होने के लिए धन्यवाद...मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। तुम सबसे अच्छी हो।'
अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या की बचपन की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में छोटी आराध्या अपने पिता को प्यार से देख रही है। फोटो के साथ एक्टर ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा- 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी राजकुमारी! मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।'
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को शादी रचाई थी। कपल ने 2011 में एक प्यारी सी बेटी आराध्या का स्वागत किया था।