Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Apr, 2024 02:17 PM
चुनावी मौसम चल रहा है। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है, 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। कोई घर-घर जाकर वोट मांग रहा है तो कोई चुनावी सभा कर रहा। वहीं फिल्म...
मुंबई: चुनावी मौसम चल रहा है। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है, 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। कोई घर-घर जाकर वोट मांग रहा है तो कोई चुनावी सभा कर रहा।
वहीं फिल्म एक्ट्रेस और मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने जिस अंदाज में वोट मांगे, उसे देखकर लोगों को फिल्म शोले की बसंती याद आ गई।पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने के लिए हेमा मालिनी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। चकाचौंध की फिल्मी दुनिया से राजनीति में आई हेमा मालिनी तेज धूप में खेतों में भी जाकर वोट मांग रही हैं जिसकी तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
चिलचिलाती धूप में कांजीवरम साड़ी पहनकर हेमा को यूं फसल काटते हुए देखकर हर कोई हैरान ही रह गया क्योंकि ये रील लाइफ नहीं बल्कि रीयल लाइफ है। खेत में काम करने के दौरान हेमा मालिनी ने वहां काम कर रहीं महिलाओं से बातचीत भी की। उनसे उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया।
मालूम हो कि हेमा ने साल 2019 में भी चुनाव प्रचार के दौरान खेतों में काम कर रहीं महिलाओं के साथ फसल काटी थी, उस वक्त भी उनकी वो तस्वीर काफी चर्चा में थी जिसके लिए विरोधी दलों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था।
बता दें कि हेमा पिछले दस सालों से मथुरा से सांसद हैं। वह अक्सर यहां पर स्थानीय लोगों से मिलती रहती हैं। वो यहां से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं।