Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Mar, 2024 03:34 PM
गुजरात के जामनगर में पिछले दिनों बॉलीवुड सितारों का खूब मेला लगा। अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पर तीन दिनों का खास आयोजन रखा गया था। इस मौके पर सलमान खान से लेकर शाहरुख अपनी फैमिली के साथ,...
मुंबई: गुजरात के जामनगर में पिछले दिनों बॉलीवुड सितारों का खूब मेला लगा। अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पर तीन दिनों का खास आयोजन रखा गया था। इस मौके पर सलमान खान से लेकर शाहरुख अपनी फैमिली के साथ, रणबीर और आलिया रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल कैटरीना कैफ समेत कई स्टार्स ने शिरकत की।
बीते दिन बच्चन परिवार भी इस प्रीवेडिंग फंक्शन में पहुंचा। इस दौरान सभी का लुक शानदार था लेकिन सबकी निगाहें ऐश्वर्या की लाडली आराध्या पर थम गईं।
प्री-वेडिंग फंक्शन में आराध्या अपने अलग अवतार में नजर आईं। पिंक लहंगे में आराध्या अप्सरा सी लगीं। ब्राउन लिप शेड, मिनिमल मेकअप, ईयरिंग्स, नेकलेस आराध्या के लुक को चार-चांद लगा रहे थे।
इस बार आराध्या के लुक्स में सबसे बड़ा बदलाव था उनका हेयरस्टाइल। स्ट्रेट हेयर ने तो आराध्या की खूबसूरती को बढ़ा दिया।
आराध्या के ट्रांसफॉर्मेशन ने सोशल मीडिया पर कापी लोगों को हैरान और आकर्षित किया है और अब लोग लगातार उनके बारे में बातें कर रहे हैं।
अब ट्विटर पर भी लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि आराध्या हूबहू वैसी ही लग रहीं जैसी उनकी मां 90 के दशक में दिखा करती थीं।