Edited By Updated: 24 Aug, 2016 03:39 PM

'दीया और बाती हम' शो की एक्टैस रिशिना कांधारी की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
नई दिल्ली: 'दीया और बाती हम' शो की एक्टैस रिशिना कांधारी की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह बिकनी पहने हुए बीच के पानी में बैठी काफी रिलैक्स मूड में दिख रही हैं।
अापको बता दें कि रिशिना ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। वह बिकनी में बेहद हाॅट आैर बाॅल्ड नजर आ रही हैं। सीरियल 'दीया और बाती हम' में वह एक आईपीएस अफसर की भूमिका निभा रही है।