Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 01:29 PM

:बी-टाउन में इस साल कई हसीनाओं के घर नन्हें मुन्नों की किलाकरी गूंजने वाली है। कियारा आडवाणी, गौहर खान, इश्ति दत्ता के बाद अब इस लिस्ट में एक और हसीना का नाम शामिल हो गया है। टीवी का चर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं।
मुंबई:बी-टाउन में इस साल कई हसीनाओं के घर नन्हें मुन्नों की किलाकरी गूंजने वाली है। कियारा आडवाणी, गौहर खान, इश्ति दत्ता के बाद अब इस लिस्ट में एक और हसीना का नाम शामिल हो गया है। टीवी का चर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं।
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि डॉक्टर इशिता की ननद और रमन भल्ला की बड़ी बहन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा हैं। जी हां, शिरीन मिर्जा शादी के 4 साल बाद प्रेग्नेंट हैं और 2025 में अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाली हैं।

उन्होंने पति संग एक प्यारी सी वीडियो शेयर की जिसमें कपल खेतों में दिख रहा है। लुक की बात करें तो शिरीन मिर्जा ब्राउन कलर की ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा-हमारी दुआओं की खामोशी में, अल्लाह ने हमारी फरियाद सुनी...और अपनी बेहतर से बेहतर टाइमिंग में, हमें एक चमत्कार से नवाजा 👶एक नन्ही सी जान,आधी उससे और आधी मुझसे बनी हुई 🥹और अब, हम तुम्हें अपने दिलों के सारे प्यार से बड़ा कर रहे हैं।💞

हमारा छोटा सा चमत्कार रास्ते में है,हमारी दुआएं अनगिनत हैं,जैसे हम इस नए अध्याय में कदम रख रहे हैं... माता-पिता बनने के तौर पर 🤰 या अल्लाह, हमारे नन्हें मेहमान की हिफाजत फरमा और हमें उन्हें तेरे प्यार और रौशनी में पालने की तौफीक अता कर।हम तुम्हें अपनी बाहों में भरने, तुम्हें राह दिखाने और बेइंतिहा प्यार करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ✨💫हमारे दिल भर गए हैं। अब जल्द ही हमारे हाथ भी भर जाएंगे, इंशाअल्लाह।

बता दें शिरीन मिर्जा ने 16 जुलाई 2021 को शादी की थी। शिरीन मिर्जा की शादी की तस्वीरों ने उस समय काफी हंगामा मचा दिया था। शिरमी मिर्जा की शादी में ये है मोहब्बतें की सारी कास्ट पहुंची थीं।
काम की बात करें तो शिरीन को सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की थी। वहीं शादी के निकाह करने के बाद तकरीबन दो साल बाद धारावाहिक 'बहुत प्यार करते है' से छोटे पर्दे पर वापसी कर की थी, जिसके बाद अब वह सीरियल 'धर्मपत्नी' में नजर आईं।