गोल्फ कोर्स और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं से लेस है ये कार, 'The American Dream' की छत पर उतर सकता है हेलीकॉप्टर
Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Nov, 2023 04:50 PM

सोशल मीडिया पर 'The American Dream' नाम की सुपर लिमोजीन कार की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। ये कार दुनिया की सबसे लंबी कार है। इसकी लंबाई 30.54 मीटर यानी 100 फीट और 1.50 इंच की है. एक रेगुलर कार औसतन 12 से 16 फीट लंबी होती है। इसमें दर्जनभर से...
मुंबई: सोशल मीडिया पर 'The American Dream' नाम की सुपर लिमोजीन कार की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। ये कार दुनिया की सबसे लंबी कार है। इसकी लंबाई 30.54 मीटर यानी 100 फीट और 1.50 इंच की है. एक रेगुलर कार औसतन 12 से 16 फीट लंबी होती है। इसमें दर्जनभर से अधिक चक्के लगे हैं और सुविधाएं किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है।
एक फाइव स्टार होटल की तरह कार में स्विमिंग पूल से लेकर गोल्फ कोर्स तक सब है। कार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। इस कार के अंदर एक डाइविंग बोर्ड के साथ एक स्विमिंग पूल, जकूजी, बाथटब और मिनी-गोल्फ कोर्स भी है. कार में 75 से ज्यादा लोग सवार हो सकते हैं।
कार में एक हेलीपैड भी है। हेलीपैड कार में नीचे स्टील ब्रैकेट पर लगा है जो पांच हजार पाउंड तक का वजन ढो सकता है। सोशल मीडिया पर कार को देख लोग हैरान है। 2022 में बनकर तैयार हुई इस कार को सोशल मीडिया पर देख लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
Related Story

वो अपने वादों पर हमेशा खरे उतरते हैं..नूपुर-स्टेबिन को आशीर्वाद देने पहुंचे सलमान तो कृति सेनन के...

Border 2 Movie Review: सन्नी देओल फिर बॉर्डर पर, नए सितारों के साथ दिखा देशभक्ति का नया रंग

इतनी ठंड है कि ऐसे में कार में..लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने कह डाली अश्लील बात, लोगों ने लिया...

Akshay Kumar की मर्सिडीज कार का भयानक एक्सीडेंट, गाड़ी के अंदर मौजूद थे एक्टर और पत्नी ट्विंकल, ऑटो...

जय संग तलाक के बाद माही विज ने खरीदी लग्जरी कार, आरती सिंह ने दी बधाई, कहा- तू सिर्फ खुशियों की...

Bollywood Top 10: अक्षय कुमार की कार का भयानक एक्सीडेंट, ‘Kung Fu Hustle’ के लीजेंड ब्रूस लेंउंग का...

नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे मयूर पटेल, 4 कारों में मारी टक्कर, FIR दर्ज

अक्षय की कार से टक्कर के बाद बीच में ही फंसा ऑटो चालक, बाहर निकालने की लगाता दिखा गुहार, दिल दहला...