Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 30 Dec, 2024 03:06 PM
हार्ड-हिटिंग कहानियों के लिए मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म द दिल्ली फाइल्स के निर्माण की एक झलक दिखाने वाला बिहाइंड द सीन्स (BTS) वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हार्ड-हिटिंग कहानियों के लिए मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म द दिल्ली फाइल्स के निर्माण की एक झलक दिखाने वाला बिहाइंड द सीन्स (BTS) वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया है। इस वीडियो ने फैंस और सिनेमा प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, जो यह जानने के लिए बेताब हैं कि acclaimed निर्देशक क्या नया लेकर आ रहे हैं।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा:
View this post on Instagram
A post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri)
यह क्लिप सेट के गहन माहौल की झलक पेश करती है, जिसमें निर्देशक पूरी शिद्दत से काम करते नजर आ रहे हैं, अभिनेता अपने किरदारों में डूबे हुए दिख रहे हैं, और पूरी टीम कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए मेहनत करती नजर आ रही है। दर्शकों को फिल्म रिलीज होने पर परफेक्शन के साथ तैयार की गई इस कहानी को देखने का मौका मिलेगा।
विवेक रंजन अग्निहोत्री एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो विवादास्पद और चुनौतीपूर्ण विषयों से पीछे नहीं हटते। द दिल्ली फाइल्स के जरिए वह सच्चाई को सामने लाने की अपनी मुहिम को जारी रख रहे हैं। यह फिल्म एक ऐसी कहानी पेश करेगी, जो न केवल दिलचस्प होगी, बल्कि सोचने पर मजबूर भी करेगी।
द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री करेंगे और इसे अभिषेक अग्रवाल व पल्लवी जोशी द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया जाएगा। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रस्तुत की जाएगी। फिल्म 15 अगस्त 2025 को विश्वभर में रिलीज होगी।