Edited By suman prajapati, Updated: 02 Sep, 2025 02:43 PM

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म महज कुछ दिनों में यानी 5 सितंबर को पर्दे पर रिलीज हो रही है। अब जब फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है तो ऐसे में विवेक ने...
मुंंबई. निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म महज कुछ दिनों में यानी 5 सितंबर को पर्दे पर रिलीज हो रही है। अब जब फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है तो ऐसे में विवेक ने चित्तरंजन पार्क का दौरा किया। इतना ही नहीं उन्होंने वहां के जाने माने काली माता मंदिर में भी दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
फिल्म की रिलीज से पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री माता का आशीर्वाद लिया। सामने आई तस्वीर में निर्देशक मंदिर के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, अन्य तस्वीरों में चित्तरंजन पार्क में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
बता दें, विवेक ने हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बंगाल के इतिहास के बारे में विस्तार से बात की और लोगों से फिल्म देखने की अपील की ताकि असली घटनाओं को समझा जा सके।
वहीं, द बंगाल फाइल्स की बात करें तो इस फिल्म की कहानी और निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।