विदेश में बजा विपिन शर्मा का डंका: 'मंकी मैन' को मिला 'एस्टार अवार्ड्स 2025', भारत में सेंसर बोर्ड ने इस वजह से नहीं दी थी हरी झंडी

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Sep, 2025 12:12 PM

vipin sharma wins best supporting actor at the astar awards 2025 for monkey man

बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा इस समस सातवें आसमान पर हैं। हों भी क्यों ना आखिर उन्हें महॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' के लिए अवार्ड जो मिला है। जी हां,  'मंकी मैन' में किन्नर का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा को 'एस्टार अवार्ड्स 2025' से...

मुंबई:  बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा इस समस सातवें आसमान पर हैं। हों भी क्यों ना आखिर उन्हें महॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' के लिए अवार्ड जो मिला है। जी हां,  'मंकी मैन' में किन्नर का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा को 'एस्टार अवार्ड्स 2025' से सम्मानित किया गया है। एक्टर ने मंच पर इसका श्रेय 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के एक्टर देव पटेल को दिया।

PunjabKesari

एक्टर विपिन शर्मा को हाल ही में बैंकॉक में आयोजित 'एस्टार अवार्ड्स 2025' के उद्घाटन समारोह में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म साइंस एंड आर्ट्स (आईआईएफएसए) ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। इन पुरस्कारों का उद्देश्य सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित करना है।

PunjabKesari

विपिन शर्मा ने अवॉर्ड पाने के बाद कहा- 'पहले ही एस्टार अवार्ड्स में यह सम्मान पाकर मैं सचमुच अभिभूत हूं। मंकी मैन मेरे लिए एक खास सफर रहा है और दुनिया भर के दर्शकों के साथ इस एक्टिंग से जुड़ते देखना बहुत सुखद है।

PunjabKesari

मैं देव पटेल का भी बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे एक ऐसी भूमिका दी जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा, एक ऐसी भूमिका जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। इस तरह के अवॉर्ड हमें सिनेमा की सीमाओं को पार करने और लोगों को जोड़ने की शक्ति की याद दिलाते हैं और मैं इस पल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'

PunjabKesari

फिल्म 'मंकी मैन' को एक्टर देव पटेल ने डायरेक्ट किया था। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म थी। इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया था। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को इसलिए हरी झंडी नहीं दी, क्योंकि इसमें उन्हें ज्यादा हिंसा, इंटीमेट सीन (अंतरंग दृश्य), हिंदू धर्म और पौराणिक कथाओं को लेकर आपत्ति थी हालांकि यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत में भी उपलब्ध है।इसमें शोभिता धुलिपाला, सिकंदर खेर, विपिन शर्मा, अश्विनी कालसेकर और मकरंद देशपांडे जैसे कलाकार हैं। अब इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर सम्मान मिल रहा है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!