Edited By suman prajapati, Updated: 15 Jul, 2024 05:12 PM
एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही यानी 19 जुलाई को रिलीज होगी। ऐसे में एक्टर फिल्म को प्रमोट करते हुए जगह-जगह इंटरव्यू दे रहे हैं और स्पॉट हो रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने एक...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही यानी 19 जुलाई को रिलीज होगी। ऐसे में एक्टर फिल्म को प्रमोट करते हुए जगह-जगह इंटरव्यू दे रहे हैं और स्पॉट हो रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में पत्नी कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर रिएक्ट किया।
विक्की कौशल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “जहां तक अच्छी खबर का सवाल है, हमें इसे आपके साथ शेयर करने में बहुत खुशी होगी, लेकिन फिलहाल, अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। अभी बैड न्यूज का आनंद लीजिए, जब अच्छी खबर आएगी तो हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे।”
पर्सनल लाइफ की बात करें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी। कपल की शादी काफी धूमधाम से हुई थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर कई दिनों तक छाई रही थीं।