Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Aug, 2025 10:37 AM

5 अगस्त को मंगलवार को उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। धराली गांव और हर्षिल आर्मी कैंप के ऊपर दो बड़े लैंड स्लाइड हुए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। उत्तराखंड के खीरगाड़ इलाके में बादल फटने की घटना ने गांव को...
मुंबई: 5 अगस्त को मंगलवार को उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। धराली गांव और हर्षिल आर्मी कैंप के ऊपर दो बड़े लैंड स्लाइड हुए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। उत्तराखंड के खीरगाड़ इलाके में बादल फटने की घटना ने गांव को बर्बाद कर दिया। उसके तमाम वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए, जो कि दहला देने वाले थे। इस घटना से बाॅलीवुड स्टार्स भी सिहर उठे। उन्होंने उत्तरकाशी की जनता के लिए संवेदनाएं बयां की।
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं और 5 अगस्त को राज्य में बादल फटने की जो भयावह घटना हुई, उससे वह टूट गईं। इस घटना के बाद एक मीडिया को दिए गए बयान में उर्शवी रौतेला ने कहा-'हरिद्वार की एक बेटी होने के नाते, उत्तराखंड का हर पत्थर, हर नदी, हर सांस मेरी आत्मा का हिस्सा है। आज उत्तरकाशी में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ को देखकर, मेरी धरती, मेरे लोग, मेरा परिवार... मुझे ऐसा दर्द हो रहा है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।'

उर्वशी ने आगे कहा- 'घर बह गए। सड़कें, दुकानें, यादें और सपने... सब कुछ पलों में बह गए। परिवार अपनों को ढूंढ रहे हैं, बच्चे माता-पिता के लिए रो रहे हैं, और माता-पिता अपने लापता बच्चों के लिए दुआ कर रहे हैं। यह मेरे लिए सिर्फ एक खबर नहीं है - यह मेरा घर है। ये मेरे लोग हैं। धराली और सभी प्रभावित इलाकों के सभी लोगों से - कृपया जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। मैं आपके साथ हूं। मैं अपके लिए प्रार्थना करती हूं। और वादा करती हूं कि मैं अपना आवाज, अपनी पहुंच और अपने संसाधनों को इस्तेमाल करके अपकी मदद करूंगी।'

उर्वशी रौतेला ने आगे कहा- 'मैं अपने फैंस, देश और दुनियाभर के सभी चाहनेवालों से गुजारिश करती हूं कि आइए हम एकजुट हों और एक छोटा योगदान करें। फिर चाहे वह एक वेरिफाइड रिलीफ लिंक हो या दुआ, सब मायने रखता है। इससे जानें बचती हैं। उत्तराखंड हर तूफान के बाद हमेशा खड़ा हुआ है। हम फिर से उठ खड़े होंगे। हमारी नदियां भले ही उफान पर हों, लेकिन हमारा हौसला और भी मजबूत है। मैं पर्सनली लोकल ऑर्गनाइजेशन्स और ऑफिसर्स के साथ मिलकर काम करूंगी, जिससे जरूरमंद लोगों तक मदद पहुंच सके। उत्तराखंड, मैं तुम्हारे साथ हूँ। हमेशा।'


सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'उत्तराखंड त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।सभी की सुरक्षा, ताकत और जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं।'

एक्टर-डांसर राघव जुयाल उत्तरखंड के रहने वाले हैं। भयानक हादसे पर उन्होंने चिंता जताई है।राघव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उत्तराखंड का वीडियो शेयर किया है।उन्होंने दर्दनाक वीडियो शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाई है।साथ ही लिखा है-'प्रार्थनाएं।'