Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2025 05:11 PM

बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स जगत की कई चर्चित हस्तियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच की है, जिनमें युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश...
मुंबई. बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स जगत की कई चर्चित हस्तियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच की है, जिनमें युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा और नेहा शर्मा जैसे सेलिब्रेटीज के नाम शामिल है।
ताजा जांच में ईडी ने करीब 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है, जो इस प्रकार है-
युवराज सिंह- 2.5 करोड़
उर्वशी रौतेला- 2.02 करोड़
रोबिन उथप्पा- 8.26 लाख
सोनू सूद- 1 करोड़..
मिमी चक्रवर्ती- 59 लाख
नेहा शर्मा- 1.26 करोड़
अंकुश हजारा- 47.20 लाख
ईडी का कहना है कि ये सभी नाम अलग-अलग स्तर पर जांच के दायरे में हैं।

पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
यह पहला मौका नहीं है जब इस सट्टेबाजी ऐप को लेकर नामी हस्तियां जांच के घेरे में आई हों। इससे पहले इसी मामले में क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की संपत्तियों पर भी ईडी ने कार्रवाई की थी।
अब तक ‘1xBet’ केस में ईडी कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि जांच एजेंसी इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है।
क्या है ईडी का आरोप?
ईडी के अनुसार, जिन हस्तियों के नाम सामने आए हैं, उन्हें ऐप के प्रचार (प्रमोशन) या इससे जुड़े अन्य कामों के बदले जो भुगतान किया गया, वह अपराध से अर्जित धन (प्रोसीड्स ऑफ क्राइम) हो सकता है। इसी आधार पर संपत्तियों को जब्त किया गया है और आगे की जांच जारी है।