Edited By Mehak, Updated: 21 Jan, 2025 03:44 PM
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका बाथरूम वीडियो जानबूझकर लीक किया गया था। उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्माताओं ने इस वीडियो को प्रमोशन के लिए लीक करने की अनुमति ली थी। उर्वशी ने इसे एक पब्लिसिटी स्टंट माना और कहा कि यह लड़कियों को...
बाॅलीवुड तड़का : उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से ज़्यादा सुर्खियों में रहती हैं। जून 2024 में, एक्ट्रेस का एक प्राइवेट बाथरूम वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया था, जिसके बाद वह विवादों में आ गईं। सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी कि यह वीडियो प्राइवेसी का उल्लंघन था या फिर एक पब्लिसिटी स्टंट। इसके बाद उर्वशी और उनके मैनेजर की फोन कॉल रिकॉर्डिंग भी लीक हो गई थी। हालांकि, बाद में पता चला कि यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट था और वीडियो दरअसल उनकी फिल्म 'घुसपैठिया' का हिस्सा था। अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्वशी ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उर्वशी ने बताया कि बाथरूम वीडियो जानबूझकर लीक किया गया था और फिल्म के निर्माताओं ने पहले से ही उनसे अनुमति ली थी। उर्वशी ने कहा कि निर्माताओं की स्थिति खराब थी, वे कर्ज में डूबे हुए थे और अपनी ज़मीन बेचने की कगार पर थे। आर्थिक संकट से बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। उर्वशी ने यह भी बताया कि यह वीडियो लड़कियों को सावधान करने के लिए था, ताकि वे इस तरह के हालात से बच सकें।
बातचीत में उर्वशी ने कहा, 'निर्माताओं पर कर्ज था और वे उधारी में डूबे हुए थे। उन्हें अपनी ज़मीन और अन्य संपत्तियां बेचनी पड़ीं, और वे सड़क पर आने वाले थे। इसलिए, उन्होंने मुझसे इस बारे में चर्चा की।'
उर्वशी ने आगे कहा, 'फिल्म में एक अच्छा सीन था और निर्माताओं ने मुझसे पूछा कि क्या हम इस सीन को पहले लीक कर सकते हैं। यह लड़कियों को जागरूक करने का एक तरीका था, ताकि वे सतर्क रहें।'
दरअसल, यह वीडियो 'घुसपैठिया' फिल्म का हिस्सा था। यह मूवी एक क्राइम ड्रामा है, जिसे सुसी गणेशन ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और इसमें उर्वशी रौतेला के साथ विनीत कुमार सिंह, गोविंद नामदेव और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं।