CBIForSSR: उर्मिला का सीबीआई पर तंज, बोली 'दाभोलकर मर्डर केस में 7 साल बाद भी मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पाई'

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Aug, 2020 05:18 PM

urmila targets cbi said in dabholkar case failed to reach mastermind

फैंस की लाखों कोशिशों के बाद आखिर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी मिल ही गई। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सुशांत के फैंस और स्टार्स ने ने दिल खोलकर स्वागत किया और सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। सुशांत केस में...

बॉलीवुड तड़का टीम. फैंस की लाखों कोशिशों के बाद आखिर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी मिल ही गई। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सुशांत के फैंस और स्टार्स ने ने दिल खोलकर स्वागत किया और सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। सुशांत केस में सीबीआई की मंजूरी को लेकर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का ट्वीट सामने आया है और उन्हें सीबीआई को लेकर निशाना साधा है। 

PunjabKesari


उर्मिला ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में 7 साल बाद भी सीबीआई (CBI) असली मास्टरमाइंड तक पहुंचने में फेल हो गई। लेकिन ऐसे लोगों की आवाज अब और तेज गूंजेगी। आज मैं उन सभी महान लोगों की आवाज़ को याद करती हूं जिनकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई, गोविंद पानसरे, एम कलबुर्गी और गौरी लंकेश।'

PunjabKesari
बता दें नरेंद्र अच्युत दाभोलकर एक डॉक्टर थे और साथ ही वो अंधविश्वास के खिलाफ लोगों का जागृत करने का काम भी करते थे। उन्होंने साल 1989 में महाराष्ट्र अंधविश्वास निर्मूलन समिति भी बनाई थी, जिसके वो अध्यक्ष थे। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे दाभोलकर कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। 20 अगस्त 2013 को पुणे में जब वो सुबह के समय टहलने निकले, तब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!