Edited By Neha, Updated: 10 Apr, 2019 11:07 AM

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ''उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'' में नजर आए एक्टर नवतेज हुंडल का सोमवार को निधन हो गया। इस फिल्म में नवतेज होम मिनिस्टर के किरदार में नजर आए थे। सिंटा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नवतेज के निधन की जानकारी दी।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में नजर आए एक्टर नवतेज हुंडल का सोमवार को निधन हो गया। इस फिल्म में नवतेज होम मिनिस्टर के किरदार में नजर आए थे।
सिंटा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नवतेज के निधन की जानकारी दी। हालांकि उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।

बता दें कि नवतेज हुंडल की दो बेटियां है। उनकी बेटी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में मिहिका (अवंतिका हुंडल) का किरदार निभाती हैं। वहीं, उनकी दूसरी बेटी इंडस्ट्री से दूर है।एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशीवारा क्रिमेटोरियम में 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे किया गया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवतेज हुंडल 'खलनायक' और 'तेरे मेरे सपने' जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। आखिरी बार उनको फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में देखा गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
