विक्की कौशल संग फिल्म 'उरी' में नजर आए इस एक्टर का न‍िधन, 'ये हैं मोहब्बतें' की मिह‍िका के हैं पिता

Edited By Neha, Updated: 10 Apr, 2019 11:07 AM

uri the surgical strike actor navtej hundal passes away

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की सुपरह‍िट फिल्म ''उरी: द सर्ज‍िकल स्ट्राइक'' में नजर आए एक्टर नवतेज हुंडल का सोमवार को न‍िधन हो गया। इस फिल्म में नवतेज होम मिन‍िस्टर के किरदार में नजर आए थे। सिंटा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नवतेज के न‍िधन की जानकारी दी।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की सुपरह‍िट फिल्म 'उरी: द सर्ज‍िकल स्ट्राइक' में नजर आए एक्टर नवतेज हुंडल का सोमवार को न‍िधन हो गया। इस फिल्म में नवतेज होम मिन‍िस्टर के किरदार में नजर आए थे।

PunjabKesari, विक्की कौशल इमेज, विक्की कौशल फोटो, विक्की कौशल पिक्चर, नवतेज हुंडल इमेज, नवतेज हुंडल फोटो, नवतेज हुंडल पिक्चर, अवंतिका हुंडल इमेज, अवंतिका हुंडल फोटो, अवंतिका हुंडल पिक्चर

सिंटा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नवतेज के न‍िधन की जानकारी दी। हालांकि उनके न‍िधन की वजह सामने नहीं आई है। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। 

PunjabKesari, विक्की कौशल इमेज, विक्की कौशल फोटो, विक्की कौशल पिक्चर, नवतेज हुंडल इमेज, नवतेज हुंडल फोटो, नवतेज हुंडल पिक्चर, अवंतिका हुंडल इमेज, अवंतिका हुंडल फोटो, अवंतिका हुंडल पिक्चर

बता दें कि नवतेज हुंडल की दो बेट‍ियां है। उनकी बेटी सीर‍ियल 'ये है मोहब्बतें' में मिह‍िका (अवंतिका हुंडल) का किरदार निभाती हैं। वहीं, उनकी दूसरी बेटी इंडस्ट्री से दूर है।एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशीवारा क्रिमेटोरियम में 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे किया गया।

PunjabKesari, विक्की कौशल इमेज, विक्की कौशल फोटो, विक्की कौशल पिक्चर, नवतेज हुंडल इमेज, नवतेज हुंडल फोटो, नवतेज हुंडल पिक्चर, अवंतिका हुंडल इमेज, अवंतिका हुंडल फोटो, अवंतिका हुंडल पिक्चर

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवतेज हुंडल 'खलनायक' और 'तेरे मेरे सपने' जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। आख‍िरी बार उनको फ‍िल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में देखा गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।     

PunjabKesari, विक्की कौशल इमेज, विक्की कौशल फोटो, विक्की कौशल पिक्चर, नवतेज हुंडल इमेज, नवतेज हुंडल फोटो, नवतेज हुंडल पिक्चर, अवंतिका हुंडल इमेज, अवंतिका हुंडल फोटो, अवंतिका हुंडल पिक्चर

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!