Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Dec, 2024 11:22 AM
उर्फी जावेद ने एक ओरल केयर ब्रांड के साथ हुई आपत्तिजनक बातचीत के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ब्रांड की कड़ी आलोचना की और इसके खिलाफ एक्शन लेने की धमकी दी। उर्फी का फैशन अलग और अतरंगी होने के बावजूद वह ट्रोलिंग से नहीं घबरातीं।
बाॅलीवुड तड़का : उर्फी जावेद, जो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर और फैशन आइकॉन हैं, हमेशा अपनी अतरंगी और अजीब कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनके कपड़े इतने अलग होते हैं कि लोग अक्सर शॉक्ड हो जाते हैं। हाल ही में उर्फी एक इवेंट में गईं, जहां उन्होंने नीले रंग की साड़ी पहनी और बहुत स्टाइलिश तरीके से इवेंट में एंट्री की, जिससे सभी की नज़रें उन पर ही रुक गईं।
लेकिन इसके बाद एक ओरल केयर ब्रांड ने उर्फी से कुछ ऐसा मांगा, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। इस वजह से उर्फी ने गुस्से में आकर सोशल मीडिया पर ब्रांड के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और ब्रांड की कड़ी आलोचना की। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस ब्रांड के खिलाफ एक्शन लेंगी।
क्या हुआ था ब्रांड से?
उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए, जिसमें दिख रहा था कि एक ओरल केयर ब्रांड ने उन्हें संपर्क किया। ब्रांड ने उर्फी से पूछा, “क्या वह स्ट्रिप यानी कपड़े उतारने के लिए तैयार हैं?” यह सवाल सुनकर उर्फी की टीम ने पूछा, "स्ट्रिप मतलब?" तो ब्रांड ने जवाब दिया, "स्ट्रिप दैट डाउन," यानी कपड़े उतार दो। इस पर उर्फी की टीम ने ब्रांड से पूछा कि वे क्या कहना चाहते हैं।
उर्फी जावेद ने ब्रांड को दी धमकी
उर्फी ने ब्रांड से हुई इस बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'आपने सारी हदें पार कर दी हैं। आज तक मैंने जितने भी फैशन ब्रांड्स के साथ काम किया, कभी भी ऐसा अनुभव नहीं किया। मेरी टीम आपसे जल्द ही संपर्क करेगी और आप इसके परिणाम के लिए तैयार रहें।'
उर्फी का वर्कफ्रंट
उर्फी जावेद ने कई बड़े फैशन ब्रांड्स के साथ काम किया है। उनके फैशन को कुछ लोग बहुत पसंद करते हैं, जबकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन उर्फी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में उर्फी वेब सीरीज ‘फॉलो करलो यार’ में नजर आई थीं और वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं।