Edited By Shivani Soni, Updated: 05 Sep, 2024 01:21 PM
फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद हाल ही में एक दुखद घटना का शिकार हो गईं। अमेज़न प्राइम वीडियो की नई सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ के प्रमोशन के दौरान, एक्ट्रेस उर्फी एक ऐसी वारदात का शिकार हुईं जिसके चलते वह और उनका पूरा परिवार सदमे में है. एक्ट्रेस ने सोशल...
मुंबई: फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद हाल ही में एक दुखद घटना का शिकार हो गईं। अमेज़न प्राइम वीडियो की नई सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ के प्रमोशन के दौरान, एक्ट्रेस उर्फी एक ऐसी वारदात का शिकार हुईं जिसके चलते वह और उनका पूरा परिवार सदमे में है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती सबके साथ साझा की
बता दें, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि एक फोटोशूट के दौरान कुछ लड़के बाइक पर आए और उनमें से एक ने उन्हें सवाल पूछा: "तुम्हारी बॉडी काउंट क्या है?" उस लड़के की उम्र महज 15 साल थी. और यह सब उनके परिवार के सामने हुआ।
इस दौरान उन्होंने वीडियो में कहा कि इस घटना से वह बहुत परेशान हो गईं और उन्हें उस लड़के को सबक सिखाने का मन हो रहा था। उन्होंने अपील की है कि बच्चों को महिलाओं की इज्जत करना सिखाया जाए और उन्हें लड़के के माता-पिता के लिए अफसोस जताया है। यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस को इस तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ा है। उन्होंने देश के यंग लड़कों के बर्ताव और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद की नई सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है, जिसका निर्देशन संदीप कुकरेजा ने किया है।