एक ही तारीख पर सलमान खान के घर हुई हैं दो शादियां: डबल धमाका... डबल केक..देखें सेलिब्रेशन की तस्वीरें

Edited By Rahul Rana, Updated: 19 Nov, 2024 06:21 PM

two weddings took place at salman khan s house on the same date

सलमान खान के घर हाल ही में डबल जश्न मनाया गया, जहां उनके माता-पिता सलीम और सलमा खान की 60वीं शादी की सालगिरह और बहन अर्पिता खान शर्मा व पति आयुष शर्मा की 10वीं शादी की सालगिरह का जश्न मनाया गया। इस खास मौके पर खान परिवार ने खुशी और प्यार के साथ...

बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर हाल ही में डबल जश्न मनाया गया। जहां उनके माता-पिता, सलीम खान और सलमा खान ने अपनी 60वीं शादी की सालगिरह मनाई, वहीं सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा ने अपनी शादी के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया। सलमान खान ने अपने माता-पिता और बहन-जीजा की शादी की सालगिरह खास अंदाज में सेलिब्रेट की। इस जश्न की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें सलमान, अरबाज खान, शूरा खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री और अन्य गेस्ट नजर आ रहे हैं।

खास सेलिब्रेशन

निर्माता अश्विनी यार्डी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस सेलिब्रेशन की एक प्यारी सी वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें सलमान खान अपने पिता सलीम खान के पास खड़े हुए खुशी से हंसते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में दो बड़े मल्टी-स्टोरी केक नजर आ रहे हैं— एक केक अर्पिता और आयुष के लिए, और दूसरा सलीम और सलमा खान के लिए था। इसके अलावा, आयुष और अर्पिता एक-दूसरे को केक खिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अश्विनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "सलीम अंकल और सलमा आंटी को 60 साल पूरे होने पर बधाई और जश्न... आयुष और अर्पिता, यकीन नहीं हो रहा कि 10 साल हो गए हैं।"

PunjabKesari

अर्पिता की खूबसूरत अंदाज में मौजूदगी

इस दौरान, अर्पिता रॉयल ब्लू साटन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि आयुष ने ब्लैक पैंट के साथ मैचिंग शर्ट पहनी थी। खान परिवार के करीबी डीन पांडे ने भी इस जश्न की कई तस्वीरें साझा की, जिनमें वे आयुष और अर्पिता के साथ पोज देते हुए दिख रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

PunjabKesari

आयुष का रोमांटिक मैसेज

आयुष शर्मा ने अपनी और अर्पिता की 10वीं शादी की सालगिरह के मौके पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की और अपनी पत्नी को खास अंदाज में विश किया। आयुष ने लिखा, “बधाई हो श्रीमती. टूगेदरनेस का एक दशक सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अर्पिता खान शर्मा.. अगर मैं कर सकता तो मैं आपको दिन-ब-दिन मेरी मैडनेस को हैंडलिंग के लिए हाईएस्ट सम्मान से सम्मानित करता. सालगिरह मुबारक."


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!