रात 3 बजे लगातार बजने लगी डोर बेल, 2 अनजान शख्सों ने की घर में घुसने की कोशिश, पुलिस थाने पहुंचीं उर्फी जावेद

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2025 12:48 PM

two unknown men tried to enter urfi javed house actress visit police station

टीवी और सोशल मीडिया पर्सनालिटी उर्फी जावेदन यूं तो अक्सर अपने अजीबोगरीब फैशन और बोल्ड लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह एक अलग वजह से खबरों में हैं। हाल ही में उर्फी ने  फैंस के साथ एक डरावना अनुभव शेयर किया। बीती रात साथ एक ऐसी...

मुंबई. टीवी और सोशल मीडिया पर्सनालिटी उर्फी जावेदन यूं तो अक्सर अपने अजीबोगरीब फैशन और बोल्ड लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह एक अलग वजह से खबरों में हैं। हाल ही में उर्फी ने  फैंस के साथ एक डरावना अनुभव शेयर किया। बीती रात साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसने उन्हें बुरी तरह डरा दिया। इस घटना से आहत उर्फी को तड़के सुबह पुलिस थाने जाना पड़ा।

 

घटना 22 दिसंबर की रात की  है। जब रात करीब साढ़े तीन बजे उर्फ के घर की डोर बेल लगातार बजने लगी। शुरुआत में उन्हें लगा कि कोई गलती से बेल बजा रहा होगा, लेकिन जब यह सिलसिला कई मिनटों तक नहीं रुका तो उनकी चिंता बढ़ गई। बाद में उन्हें पता चला कि घर के बाहर एक नहीं बल्कि दो लोग मौजूद थे, जो जाने का नाम नहीं ले रहे थे।
 
उर्फी ने बताया कि जब उन्होंने इंटरकॉम या दरवाजे के पास से उन लोगों से बात करने की कोशिश की और वहां से चले जाने को कहा, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। एक्ट्रेस उस वक्त और डर गई जब उन लोगों ने दरवाजा खोलने का दबाव बनाना शुरू किया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

हालात बिगड़ते देख उर्फी जावेद ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस के पहुंचने के बाद भी दोनों शख्स वहां से नहीं हटे। उर्फी के अनुसार, वो न सिर्फ उनके साथ बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी बदतमीजी करते रहे और अपने किए से इनकार करते रहे। बार-बार ‘निकल’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर माहौल और तनावपूर्ण बना दिया गया। बाद में जानकारी मिली कि दोनों लोग उसी बिल्डिंग में रहने वाले थे।

उर्फी जावेद ने कहा कि जब कोई रात के तीन बजे किसी महिला के घर के बाहर खड़ा होकर दरवाजा खोलने के लिए कहे और मना करने पर भी वहां से न जाए, तो यह बेहद डरावना होता है। खासतौर पर तब, जब महिलाएं अकेली रहती हों। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद वह खुद को बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं।

 
इसके बाद उर्फी सुबह 5 बजे पुलिस थाने पहुंचीं और पूरे मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पुलिस स्टेशन से अपनी तस्वीर शेयर की और बताया कि यह उनके जीवन का अब तक का सबसे डरावना अनुभव रहा। उर्फी ने यह भी कहा कि वह जानना चाहती हैं कि आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!