Edited By Updated: 25 Nov, 2016 04:26 PM

बालिका बधु की छोटी आनन्दी बनकर दर्शकों के दिल में बसने वाली अविका गौर आजकल बिल्कुल अलग ही नजर आ रही है।
मुंबई: बालिका बधु की छोटी आनन्दी बनकर दर्शकों के दिल में बसने वाली अविका गौर आजकल बिल्कुल अलग ही नजर आ रही है। उनका अंदाज पहले से बदला हुआ लग रहा है। अविका ने अपना मेकओवर कराया है। जी हां अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होनें अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
आपको बता दें कि अपने इस नए लुक में अविका बेहद ही बोल्ड नजर आ रही है। अविका हाल ही तब खबरों में आई थी जब एक तेलगु एक्टर ने उन्हें व्हाट्सएप्प पर अनुचित मैसेज किया था। फिलहाल तो अविका साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। पिछले साल उनकी कन्नड़ फिल्म ‘केयर ऑफ फुटपाथ’ रिलीज हुई थी। हाल ही में उनकी तेलुगू फिल्म Ekkadiki Pothavu Chinnavada रिलीज हुई है।