'टॉय बॉय' के स्टार जोस डे ला टोरे का निधन, 37 साल की उम्र में रहस्यमयी बीमारी से हारे स्पेनिश एक्टर

Edited By Rahul Rana, Updated: 13 Dec, 2024 01:25 PM

toy boy star jose de la torre passes away

स्पेनिश अभिनेता जोस डे ला टोरे का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उनका निधन हुआ।

बाॅलीवुड तड़का : स्पेनिश एक्टर जोस डे ला टोरे, जो नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘टॉय बॉय’ में अपने अभिनय से प्रसिद्ध हुए थे, अब हमारे बीच नहीं रहे। 37 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, और यह दुखद खबर 5 दिसंबर को सामने आई। जोस के निधन से उनके फैंस और करीबी लोग शोक में डूब गए हैं।

गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे जोस

अक्टूबर में जोस ने अपने फैंस के साथ एक गंभीर बीमारी से जूझने की जानकारी शेयर की थी, लेकिन उस समय उन्होंने बीमारी का नाम नहीं बताया था। हालांकि, उन्होंने इलाज जारी रखने की बात कही थी। जोस का अचानक निधन सभी को हैरान कर गया। उनके निधन की पुष्टि मोंटिला डिजिटल ने की, और बताया कि उनका अंतिम संस्कार 6 दिसंबर को मोंटिला के सैन फ्रांसिस्को सोलानो चर्च में हुआ।

अभी तक जोस की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वह अपनी बीमारी से संघर्ष कर रहे थे।

'टॉय बॉय' में इवान के किरदार से मिली पहचान

जोस डे ला टोरे को 2019 से 2021 तक नेटफ्लिक्स पर आई स्पेनिश सीरीज ‘टॉय बॉय’ में इवान के किरदार से पहचान मिली। इस शो में उन्होंने एक स्ट्रिपर का किरदार निभाया था, जो एक अपराध में फंसकर अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करता है। जोस का यह किरदार दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था।

करियर की शुरुआत और अन्य काम

जोस ने अपने करियर की शुरुआत स्पेनिश पुलिस ड्रामा ‘सर्व एंड प्रोटेक्ट’ से की थी, जिसमें उन्होंने गोयो का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने ‘विश अ विस: एल ओएस’ जैसे अन्य प्रोजेक्ट्स में भी काम किया। जोस की अभिनय प्रतिभा ने उन्हें एक स्टार बना दिया, लेकिन उनका निधन उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।

जोस को श्रद्धांजलि

जोस के निधन के बाद कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्पेनिश सिंगर पाब्लो अल्बोरान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं विश्वास नहीं कर सकता कि तुम इतनी जल्दी चले गए। मैं तुम्हारी जुदाई से पूरी तरह टूट चुका हूं। तुम्हारे परिवार और दोस्तों को ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहा हूं।'
अभिनेत्री लुइसा मार्टिन ने भी जोस के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा, 'मेरा दिल टूट जाता है यह सोचकर कि मैं तुम्हारी आवाज फिर कभी नहीं सुन पाऊंगी, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे साथ बात करूंगी। हमेशा प्यार करूंगी, जोस।'

 

 


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!