Edited By Mehak, Updated: 30 Apr, 2025 01:26 PM

फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। 24 अप्रैल को मीशा का निधन हुआ, लेकिन कई दिनों तक उनके फैंस और फॉलोअर्स ये नहीं समझ पाए कि आखिर उनके साथ हुआ क्या था। अब, 6 दिन बाद उनके परिवार ने चुप्पी तोड़ी है और...
बाॅलीवुड तड़का : फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। 24 अप्रैल को मीशा का निधन हुआ, लेकिन कई दिनों तक उनके फैंस और फॉलोअर्स ये नहीं समझ पाए कि आखिर उनके साथ हुआ क्या था। अब, 6 दिन बाद उनके परिवार ने चुप्पी तोड़ी है और उनकी मौत की असली वजह सामने रखी है।
इंस्टाग्राम पर परिवार ने किया खुलासा
मीशा के जीजा ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि मीशा ने आत्महत्या की थी। उन्होंने लिखा कि मीशा काफी समय से डिप्रेशन में थीं और सोशल मीडिया पर घटते फॉलोअर्स की वजह से बहुत परेशान रहती थीं।
1 मिलियन फॉलोअर्स पाने की होड़ में मीशा ने गंवाई जान
मीशा के जीजा ने बताया कि उनका पूरा ध्यान अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और यूट्यूब सब्सक्राइबर्स पर था। वो चाहती थीं कि उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हों और उन्हें बहुत सारे लोग प्यार करें। लेकिन जब उनके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वो खुद को बेकार (worthless) समझने लगीं। उन्होंने बताया कि, 'वो अकसर मुझसे कहती थीं, 'जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।'
परिवार ने समझाया, पर मीशा नहीं मान सकीं
मीशा के जीजा ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की। उन्होंने मीशा को याद दिलाया कि वो एक टैलेंटेड लड़की हैं, उनकी LLB की डिग्री है और वो PCS-J की तैयारी भी कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'मैंने उसे कई बार कहा कि सोशल मीडिया सब कुछ नहीं है, ये केवल एक हिस्सा है जिंदगी का। लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं थी।'

इंस्टाग्राम की दुनिया में खो गई थी मीशा
मीशा सोशल मीडिया की दुनिया में इतनी उलझ गईं कि उन्हें असली जिंदगी की अहमियत समझ नहीं आई। उनके जीजा ने बताया कि मीशा का फोन वॉलपेपर भी यही दिखाता था- इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स और यूट्यूब सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा। मीशा के जीजा ने कैप्शन में लिखा, 'इंस्टाग्राम रियल वर्ल्ड नहीं है, और फॉलोअर्स असली प्यार नहीं हैं। कृपया इसे समझें।'