Edited By Mehak, Updated: 15 Jan, 2025 07:07 PM
ताहा शाह बदुशा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में ताजदर का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब वह तुलसी कुमार के साथ एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करते नजर आए हैं, जिसका बीटीएस फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस जोड़ी...
बाॅलीवुड तड़का : ताहा शाह बदुशा को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' में ताजदार का किरदार निभाकर प्रसिद्धि मिली। ताहा की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी और अब वह एक नए प्रोजेक्ट की शूटिंग करते हुए स्पॉट किए गए हैं। शूट से एक बॅिहाइंड-द-सीन फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ताहा शाह और सिंगर तुलसी कुमार एक रोमांटिक सीन शूट कर रहे हैं। इस फुटेज में ताहा की मस्ती से तुलसी जोर से हंस पड़ती हैं। फैन्स नए म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी उत्साहित हैं और ढेर सारे दिल और आग के इमोजी के साथ कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'सुपर एक्साइटेड हूं म्यूजिक वीडियो के लिए।'
हालांकि 'हीरामंडी' ने ताहा शाह को पहचान दिलाई, लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत 2011 में फिल्म 'Luv Ka The End' से की थी। इसके बाद उन्होंने 2013 में फिल्म 'Gippi' में भी अभिनय किया था। ताहा ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए अपने संघर्षों के बारे में बताया, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में 14 साल से हूं, लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला। पिछले 5-6 सालों में मेरी इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर 500-600 लाइक्स आते थे, लेकिन एक दिन अचानक सब कुछ बदल गया और अब मैं लाखों लाइक्स पाने लगा हूं। मेरा इंस्टाग्राम लगातार रिंग कर रहा है, हर 2-3 मिनट में मैसेज आता है।' उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में मौके पाने के लिए उन्होंने कई सालों तक बॉलीवुड के लोगों से संपर्क बनाने की कोशिश की, लेकिन शुरू में उसे कोई फायदा नहीं हुआ। वह छह साल तक कास्टिंग डायरेक्टर्स को कॉल करते रहे, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया।
ताहा शाह इन दिनों फिल्म 'Paro' में नजर आएंगे, जिसका हाल ही में यश राज स्टूडियो में प्राइवेट स्क्रीनिंग हुआ था। यह फिल्म शादी के बंधन से जुड़े एक गंभीर मुद्दे को दर्शाती है। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक गजेंद्र आहीरे ने किया है, और यह ओस्कर जीतने वाली प्रोडक्शन कंपनियां त्रुप्ति भोइर फिल्म्स और संदीप शारदा इंटरनेशनल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस की गई है। फिल्म के कास्ट में त्रुप्ति भोइर, गोविंद नामदेव और ऐश्वर्या सोनार भी शामिल हैं।