Edited By suman prajapati, Updated: 25 Sep, 2021 10:38 AM
एक्ट्रेस तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ''रश्मि रॉकेट'' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में तापसी एथलीट की भूमिका में निभाती नजर आई हैं। हालांकि इस फिल्म में एक्ट्रेस को अपनी शारीरिक बनावट और मर्दाना फ्रेम को लेकर ट्रोल होना पड़ रहा...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में तापसी एथलीट की भूमिका में निभाती नजर आई हैं। हालांकि इस फिल्म में एक्ट्रेस को अपनी शारीरिक बनावट और मर्दाना फ्रेम को लेकर ट्रोल होना पड़ रहा है, जिसका हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विभिन्न टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट शामिल हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'आप सब का दिल से शुक्रिया, लेकिन ऐसी कई महिलाएं हैं जो उनकी गलती नहीं होने के बावजूद भी इसे रोजाना सुनती हैं। उन सभी एथलीटों को एक श्रद्धांजलि जो खेल और अपने देश के लिए अपना पसीना और खून बहाती हैं और उन्हें अभी भी यह सुनने को मिलता है।'
बता दें, तापसी पन्नू स्टारर फिल्म रश्मि रॉकेट का निर्देशन आक्रश खुराना ने किया है। जिसमें एक्ट्रेस एक सफल एथलीट की भूमिका में दिखाई देंगी। यह फिल्म जल्द ही यानी दशहरे के मौके पर 15 अक्टूबर को रिलीज होगी।