नहीं रहे सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' के एडिटर, कमरे में 43 के निशाद यूसुफ की डेड बाॅडी मिलने से मची सनसनी

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Oct, 2024 11:40 AM

suriya bobby deol starrer kanguva editor nishad yusuf found dead

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकानेवाली खबर आई है। खबर है कि सूर्या और बॉबी देओल स्टारर 'कंगुवा' के एडिटर निशाद यूसुफ अब नहीं रहे। निशाद यूसुफ बुधवार 30 अक्टूबर को कोच्चि स्थित अपने घर पर मृत पाए गए। निशाद यूसुफ की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में...

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकानेवाली खबर आई है। खबर है कि सूर्या और बॉबी देओल स्टारर 'कंगुवा' के एडिटर निशाद यूसुफ  अब नहीं रहे। निशाद यूसुफ बुधवार 30 अक्टूबर को कोच्चि स्थित अपने घर पर मृत पाए गए। निशाद यूसुफ की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस निशाद यूसुफ की मौत की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

निशाद यूसुफ की मौत कैसे हुई यह तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है, पर बताया जा रहा है कि निशाद को उनके कोच्चि स्थित घर में रात 2 बजे मृत पाया गया था। पुलिस की जांच चल रही है। उनके निधन की खबर की पुष्टि फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) डायरेक्टर्स यूनियन ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए की।

 

FEFKA ने फेसबुक पर बयान में लिखा, 'बदलते मलयालम सिनेमा के भविष्य को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले फिल्म एडिटर निशाद यूसुफ की अचानक मौत से शॉक लगा है। फिल्म इंडस्ट्री से इससे कभी नहीं उबर पाएगा। FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन की ओर से संवेदनाएं।'

PunjabKesari

 

 निशाद के निधन के बाद उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सुर्खियां बटोर रही है। निशाद यूसुफ ने अपनी मौत से दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने 'कंगुवा' के म्यूजिक लॉन्च की खूबसूरत यादें शेयर की थीं। जहां एक तस्वीर में निशाद 'कंगुवा' के डायरेक्टर शिवा के साथ हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में बॉबी देओल और सूर्या के साथ पोज देते नजर आए।

निशाद यूसुफ के करियर की बात करें, तो उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल फिल्मों में काम किया। वह फिलहाल 'कंगुवा' पर काम कर रहे थे। यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा वह मोहनलाल और ममूटी की फिल्मों- Bazooka और Alappuzha Gymkhana पर भी काम कर रहे थे।
 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!