Edited By suman prajapati, Updated: 03 Nov, 2021 02:10 PM
एक्टर और बीजेपी सांसद पिछले कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एकटर ने टीम के साथ फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी है, जिसमें वो फिल्म निर्माताओं...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर और बीजेपी सांसद पिछले कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एकटर ने टीम के साथ फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी है, जिसमें वो फिल्म निर्माताओं के साथ नजर आ रहे हैं।
सनी देओल ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के साथ चाय पीते दिख रहे हैं। साथ ही मनाली में सर्दी ज्यादा होने की वजह से तीनों लोग अपने हाथ भी सेक रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'रीडिंग सेशन और ठंडी पहाड़ी हवा गदर 2 मनाली।'
बीते दिनों सनी देओल अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वो अपनी फिल्म के बारे जानकारी देते हुए दिखे थे।
आपको बता दें कि फिल्म गदर बटवारे के बाद पैदा हुआ हालातों पर आधारित थी। वहीं अब इसके मोस्ट अवेटेड सीक्वल को अनिल शर्मा के निर्देशन में बनाया जा रहा है।