Edited By suman prajapati, Updated: 28 Dec, 2025 01:43 PM

सुनील शेट्टी भले ही इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन वे अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में 64 वर्षीय सुनील एक इंटरव्यू में अपने काम और फिटनेस को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही एक्टर ने खुलासा किया कि फिटनेस के...
मुंबई. सुनील शेट्टी भले ही इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन वे अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में 64 वर्षीय सुनील एक इंटरव्यू में अपने काम और फिटनेस को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही एक्टर ने खुलासा किया कि फिटनेस के जुनून के कारण उन्होंने 40 करोड़ का तंबाकू का एड कैंपेन भी ठुकरा दिया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि साल 2017 में वह पिता वीरप्पा शेट्टी के निधन से वह बुरी तरह टूट गए थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक ले लिया था। वह बोले, '2017 में निधन से पहले पिताजी 2014 से बीमार थे और मैं उनकी देखभाल कर रहा था। मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मैंने पूरी तरह से काम छोड़ दिया था और फिर उनका निधन हो गया। हालांकि, उसी सुबह मुझे एक हेल्थ शो करने का ऑफर मिला।'
पिता के निधन के दिन मिला काम का ऑफर
सुनील शेट्टी ने कहा कि लगभग पांच साल तक काम से दूर रहने के बाद पिता के निधन के दिन ही काम का ऑफर मिलना...उन्हें लगा कि जैसे यह भगवान का इशारा है। वह बोले, 'मैंने इसे एक बुलावा समझा और फिर एक्टिंग में वापसी की और कुछ साउथ की फिल्में कीं। जब आप 6-7 साल का ब्रेक लेते हैं, तो आपको लगता है कि आप अपने काम को नहीं जानते, चीजें बदल गई हैं, और कोई आपको नहीं जानता, सब नए हैं, इसलिए मैं सहज नहीं था।'
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, 'कोविड महामारी के बाद मैंने खुद को अलग नजरिए से देखना शुरू किया। मैंने खुद को मजबूत बनाया, ट्रेनिंग ली, पढ़ा और बहुत कुछ किया। फिर मुझे खुद पर इतना भरोसा हो गया कि मुझे लगा कि मुझे किसी से वेलिडेशन की जरूरत नहीं है। भगवान और लक्ष्मी जी की कृपा रही है। हर बार मेरी जरूरत के समय दयालु रही हैं। वह बिना मांगे मेरे साथ हैं। इससे एक अलग तरह का आत्मविश्वास मिलता है। उस आत्मविश्वास ने मुझमें सब कुछ बदल दिया।'
ठुकराया था 40 करोड़ का तंबाकू का एड
तंबाकू प्रोडक्ट्स के प्रचार करने के बारे में सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन न करने का फैसला किया है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने एक तंबाकू विज्ञापन के लिए 40 करोड़ रुपये का ऑफर भी ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा, 'मुझे एक तंबाकू विज्ञापन के लिए 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था। मैंने उनकी तरफ देखकर कहा कि क्या आपको लगता है कि मैं पैसे के लालच में आ जाऊंगा? मैं नहीं आऊंगा। शायद मुझे उस पैसे की जरूरत थी, लेकिन नहीं, मैं यह नहीं करूंगा। यह ऐसी चीज है, जिसमें मैं विश्वास नहीं करता। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा, जिससे अहान और अथिया पर दाग लगे। अब तो कोई मेरे पास ऐसे ऑफर लेकर आने की हिम्मत भी नहीं करता।'