'बीच में छोड़ी फिल्म,नहीं लौटाए पैसे' डायरेक्टर सुनील दर्शन ने सनी देओल लगाए गंभीर आरोप, बोले-'उसमें बहुत ईगो है'

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Nov, 2022 09:44 AM

suneel darshan allegations on sunny deol says he didnt return money

किसी जमाने में डायरेक्टर सुनील दर्शन और एक्टर सनी देओल की जोड़ी बाॅलीवुड में काफी हिट थी। दोनों ने एक साथ 'इंतकाम', 'लुटेरे' और 'अजय' जैसी फिल्में कीं लेकिन बाद में दोनों में काफी मतभेद होने लगे। बढ़ते मतभेदों के चलते दोनों ने फिर कभी साथ में काम...

मुंबई: किसी जमाने में डायरेक्टर सुनील दर्शन और एक्टर सनी देओल की जोड़ी बाॅलीवुड में काफी हिट थी। दोनों ने एक साथ 'इंतकाम', 'लुटेरे' और 'अजय' जैसी फिल्में कीं लेकिन बाद में दोनों में काफी मतभेद होने लगे। बढ़ते मतभेदों के चलते दोनों ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया।डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुनील दर्शन और सनी देओल के बीच 1996 में आई फिल्म 'अजय' के सेट मतभेद शुरू हुआ।

PunjabKesari

इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच खटास आ गई, जिसकी वजह से उनका रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया। हर कोई हैरान था कि सनी देओल और सुनील दर्शन के बीच हुआ क्या?वहीं अब सुनील दर्शन ने न सिर्फ सनी देओल से झगड़े की वजह का खुलासा किया है बल्कि गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

PunjabKesari

एक इंग्लिश पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान सुनील दर्शन ने कहा-'सनी देओल में बहुत ईगो थी 26 साल बाद भी उनके साथ मेरा कानूनी झगड़ा कायम है। पहले तो उन्होंने मुझसे मेरे पैसे वापस लौटाने का वादा किया लेकिन फिर कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं और इसलिए मुझे उनके साथ फिल्म बनानी चाहिए। देश की एक रिटायर्ड चीफ जस्टिस, जस्टिस बरुआ के सामने यह मामला रखा गया था। सनी ने कहा था कि मेरे पैसे लौटाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है इसलिए वह मेरे लिए एक फिल्म करेंगे। मैं उनके भाई (बॉबी देओल) के साथ काम कर रहा था। उनके साथ लगातार तीन फिल्में कीं। मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी। मैंने सोचा कि गलती कोई भी सुधार सकता है। लेकिन, उन्होंने मुझे बेवकूफ बनाया।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए डायरेक्टर ने कहा-'सनी देओल शूट की डेट पोस्टपोन करते रहे और इस तरह कॉन्ट्रैक्ट में जो टाइम था वह निकल गया। तब वकीलों ने सनी देओल को नोटिस भेजा।' 

 

सनी की लीगल टीम ने जवाब दिया कि एक्टर को फिल्म में एक डायलॉग पसंद नहीं आया। सुनील दर्शन ने कहा-'मुझे अपनी फिल्म के डायलॉग सनी से अप्रूव करवाने की जरूरत नहीं थी। क्या कभी किसी एक्टर ने डायलॉग अप्रूव किए हैं? उनका इरादा ही गलत था। फिल्म में बहुत सारा पैसा और वक्त इन्वेस्ट किया गया था। और फिर सनी देओल ने मुझे लंबी लड़ाई में खींच लिया जो अब तक जारी है। आप जानते हैं कि कानूनी सिस्टम कैसा है।'

PunjabKesari

सुनील दर्शन की सनी देओल के साथ आखिरी फिल्म 1996 में आई 'अजय' थी। सुनील दर्शन का दावा है कि 'अजय' को उसकी एंडिंग शूट किए बिना ही रिलीज किया गया था। सुनील दर्शन की सनी देओल के साथ कानूनी लड़ाई आज भी जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!