Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Mar, 2024 11:28 AM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस तब से सुर्खियों में हैं जब उनका नाम सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल हुआ है।जैकलीन फर्नांडिस का नाम 200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। इस समय जेल की...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस तब से सुर्खियों में हैं जब उनका नाम सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल हुआ है।जैकलीन फर्नांडिस का नाम 200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। इस समय जेल की सलाखों में कैद सुकेश आए दिन जैकलीन के नाम लव लैटर लिखते रहते हैं। वैलेंटाइन डे हो या फिर बर्थडे या कोई भी खास मौका सुकेश की जैकलीन के नाम चिट्ठी हर मौके पर आती है। वहीं अब एक बार फिर जैकलीन के नाम प्यार भरी चिट्ठी जेल से आई है। 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने बर्थडे से ठीक पहले जैकलीन के नाम अपना लव लेटर जारी किया है। इस लव लेटर में सुकेश ने जैकलीन द्वारा दिए बर्थडे गिफ्ट की बातें की हैं।
सुकेश चन्द्रशेखर ने इस लेव लेटर में लिखा-'बेबी, 25 मार्च को मेरे जन्मदिन के गिफ्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन मैं इसे अपना अर्ली बर्थडे गिफ्ट कहूंगा। बेबी, ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे प्यारा गिफ्ट है। मैं जिस गिफ्ट की बात कर रहा हूं, वो आपका नया रिलीज सॉन्ग यम्मी यम्मी है।'
सुकेश ने आगे लिखा-'बेबी, जब मैंने गाना सुना तो मैं बिल्कुल हैरान रह गया। गाने का हर शब्द, हर लाइन मेरे बारे में है। ये गाना हमारी कहानी और सबकुछ हमारे बारे में है। मुझे यकीन है कि जो कोई भी इसे सुनेगा, उन्हें भी यही लगेगा। लोगों के पास हमारे रिश्ते के बारे में बहुत सारे सवाल और गलत कमेंट थे। आपने इस गाने से हर किसी का मुंह बंद करा दिया है, मुझे यकीन है कि सभी को अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा।'
इतना ही नहीं सुकेश ने इस गाने को अपनी लव स्टोरी बताते हुए इतना तक कह डाला कि ये गाना सिर्फ ग्लैमर से भरा एक ट्रैक नहीं है बल्कि 'यम्मी यम्मी' गाना जैकलीन ने उन्हें अपना प्यार याद दिलाने के लिए किया है। इतना ही नहीं महाठग सुकेश का ये भी कहना है कि ये इस साल का लव एंथम भी है।
सुकेश ने जैकलीन की तारीफें करते हुए आगे कहा- 'बेबी तुम उस गाने में बहुत सुंदर लग रही हो। मेरे दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं जब भी मैं इस गाने को देखता हूं।बेबी माय बोम्मा, आपके बिना जन्मदिन किसी भी तरह से जश्न नहीं, लेकिन ये साल बेहद खास है आपके इस गाने की वजह से।'
सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ की महाठगी का आरोप है। कई फिल्मी और टीवी एक्ट्रेस के किस्से खुलकर सामने आ चुके हैं हालांकि सुकेश की तरफ से हर बार केवल जैकलीन के लिए ही प्यार का इजहार नजर आता है।