सुभाष घई ने बांद्रा वेस्ट में खरीदा 24 करोड़ अपार्टमेंट, हफ्तेभर पहले बेचा था 12Cr का फ्लैट

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Feb, 2025 11:42 AM

subhash ghai buys apartment for 24 crore in mumbai

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर प्रॉपर्टी में खूब निवेश करते हैं। बीते कई महीनों से अमिताभ बच्चन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने  अपने अपार्टमेंट करोड़ों के फायदे में बेचे हैं। अब फिल्ममेकर सुभाष घई ने मुंबई के बांद्रा में एक हाई-एंड अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी...

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स अक्सर प्रॉपर्टी में खूब निवेश करते हैं। बीते कई महीनों से अमिताभ बच्चन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने  अपने अपार्टमेंट करोड़ों के फायदे में बेचे हैं। अब फिल्ममेकर सुभाष घई ने मुंबई के बांद्रा में एक हाई-एंड अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी कीमत 24 करोड़ बताई जा रही है।

PunjabKesari

Subhash Ghai और उनकी वाइफ मुक्ता घई ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में 24 करोड़ रुपये में एक हाई-एंड अपार्टमेंट खरीदा है। यह जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए संपत्ति रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स से मिली है। यह सौदा फरवरी 2025 में रजिस्टर किया गया था।

PunjabKesari

ये प्रॉपर्टी एमजे शाह ग्रुप के प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट '81 ऑरिएट' में स्थित है, जिसका कारपेट एरिया 4,364 वर्ग फीट (405.42 वर्ग मीटर) और निर्मित क्षेत्रफल (बिल्ड-अपएरिया) 5,239 वर्ग फीट (486.69 वर्ग मीटर) है।इसमें तीन कार पार्किंग स्पेस शामिल हैं और इसके लिए ₹1.44 करोड़ की स्टाम्प फीस पेमेंट और ₹30,000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना पड़ा।बता दें कि  उन्होंने हफ्तेभर पहले ही अंधेरी में अपना फ्लैट 12.5 करोड़ रुपये में बेचा था।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!