Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jun, 2025 11:48 AM

मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आई रहती है। बीते दिन जहां मराठी इंडस्ट्री से मशहूर एक्टर तुषार घाडीगांवकर की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। वहीं, अब फिर एक दुखद खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म...
लंदन. मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आई रहती है। बीते दिन जहां मराठी इंडस्ट्री से मशहूर एक्टर तुषार घाडीगांवकर की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। वहीं, अब फिर एक दुखद खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘स्पाइडर-मैन’ में नजर आ चुके अमेरिकन एक्टर जैक बेट्स अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 96 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से उनके करीबियों, इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा है।
परिवार के मुताबिक, जैक बेट्स की सोते वक्त नींद में ही मौत हो गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज एक्टर जैक बेट्स का निधन 19 जून, 2025 को कैलिफोर्निया के लॉस आसुस स्थित अपने घर में हुआ है। उनके भतीजे डीन सुलिवन ने उनके निधन की पुष्टि कर बताय कि एक्टर अपने घर में सो रहे थे। नींद में ही उन्होंने शांति से अंतिम सांस ली।
जैक बेट्स का करियर
‘स्पाइडर-मैन’ और ‘बैटमैन फॉरएवर’ जैसी फेमस फिल्मों का हिस्सा रह चुके जैक बेट्स ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1953 में विलियम शेक्सपियर के रिचर्ड III के रूपांतरण में ब्रॉडवे पर सपोर्टिंग रोल से की थी। 1960 से 1962 के बीच में उन्हें मिस्ट्री सीरीज ‘चेकमेट’ में देखा गया। इस सीरीज में उन्होंने डेवलिन का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया। उनके करियर की हिट फिल्मों में गॉड्स एंड मॉन्स्टर्स, द असैसिनेशन ऑफ ट्रॉट्स्की, फॉलिंग डाउन, बैटमैन फॉरएवर और बैटमैन एंड रॉबिन शामिल हैं।