Edited By Shivani Soni, Updated: 18 Aug, 2024 05:54 PM
साउथ इंडस्ट्री के प्रमुख एक्टर मोहनलाल की तबीयत हाल ही में बिगड़ गई है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, जिसके चलते उन्हें कोच्चि के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक्टर की मांसपेशियों में दर्द और...
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री के प्रमुख एक्टर मोहनलाल की तबीयत हाल ही में बिगड़ गई है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, जिसके चलते उन्हें कोच्चि के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक्टर की मांसपेशियों में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद डॉक्टर गिरीश कुमार ने उनका चेकअप किया और बताया कि उन्हें वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन हुआ है। फिलहाल, डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी है और आराम करने की सलाह दी है, साथ ही बाहर जाने से बचने की भी सलाह दी है।
अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने मोहनलाल के स्वास्थ्य पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।
बता दें मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'लूसिफर' के सीक्वल की तैयारी चल रही है, जो मार्च 2025 में रिलीज होगी। इसके अलावा, मोहनलाल डायरेक्टर के तौर पर भी अपनी शुरुआत करने वाले हैं। उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।