Edited By suman prajapati, Updated: 22 Aug, 2024 05:13 PM
एक्ट्रेस सोनाली सहगल इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति आशीष सजनानी के पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। पेरेंट्स बनने से पहले यह कपल बेबीमून पर निकल गया है, जहां से मॉम-टू-बी एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोनाली सहगल इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति आशीष सजनानी के पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। पेरेंट्स बनने से पहले यह कपल बेबीमून पर निकल गया है, जहां से मॉम-टू-बी एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को लाइक करते हुए खूब प्यार बरसा रहे हैं।
दरअसल, सोनाली सहगल और आशीष सजनानी स्विट्जरलैंड में बेबी मून मना रहे हैं, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्विट्जरलैंड में सोनाली ऑफ शोल्डर बॉडीकोन रेड ड्रेस में बेहद बोल्ड लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं और न्यूड मेकअप, मैसी हेयर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है।
स्विट्जरलैंड की सड़कों पर मस्ती करते हुए एक्ट्रेस जमकर अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है।
एक तस्वीर में वह अपने पति संग सेल्फी लेती दिख रही हैं। एक साथ दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बेबी मूनींग इन स्विट्जरलैंड।" फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें, सोनाली सहगल ने पिछले साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आशीष सजनानी संग गुरुद्वारे में शादी की थी। अब, शादी के एक साल बाद यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है।