विवादों में घिरीं सोनम बाजवा, हाथ में सिगरेट और शराब पीते देख लोगों ने सेंसर बोर्ड से की शिकायत

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Sep, 2025 03:39 PM

sonam bajwa is in controversy after seeing her smoking and drinking alcohol

फेमस पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा एक नए विवाद में फंस गई हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म निक्का जैलदार का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें उन्हें शराब पीते और धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है। यह ट्रेलर देखते ही विवाद मच गया और इस पर पंजाब आर्टिस्ट फोरम ने...

मुंबई. फेमस पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा एक नए विवाद में फंस गई हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म निक्का जैलदार का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें उन्हें शराब पीते और धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है। यह ट्रेलर देखते ही विवाद मच गया और इस पर पंजाब आर्टिस्ट फोरम ने सवाल उठाए हैं।

PunjabKesari


मंच के संरक्षक सुखमिंदरपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक सदस्य ने भी फिल्म में धूम्रपान को बढ़ावा देने पर आपत्ति जताई है। 

 

PunjabKesari
क्या है ट्रेलर मे?
सोनम बाजवा को एक शराबी बहू के रूप में दिखाया गया है। लगभग तीन मिनट के ट्रेलर में, सोनम बाजवा को कई बार शराब पीते हुए दिखाया गया है। एक दृश्य में, वह सिगरेट पकड़े हुए भी दिखाई देती हैं, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

 

पंजाब आर्टिस्ट्स फोरम के संरक्षक सुखमिंदरपाल सिंह ने कहा, "बाढ़ के दौरान मदद करने वाले कलाकारों की हम सराहना करते हैं। हालांकि, कुछ कलाकार अच्छा काम करते हुए भी मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। सोनम बाजवा, एक सिख परिवार की बहू के रूप में, सिगरेट पकड़े हुए दिखाई गई हैं। यह सिख महिलाओं और सिख सिद्धांतों का अपमान है।"

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड से शिकायत दर्ज कराई गई है। गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा, "मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन हमने बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं जिनमें लिखा है कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इन चीजों को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। ऐसी फिल्मों में लोगों को शराब पीते और धूम्रपान करते दिखाना गलत है। अगर वह सिख वेशभूषा में ऐसा कर रही हैं, तो यह बहुत गलत है।"

बता दें, फिल्म 'निक्का जैलदार 4' का ट्रेलर एक हफ्ते पहले रिलीज़ हुआ था। इस फिल्म में सोनम बाजवा और एमी विर्क मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!