दान के कपड़ों से झुग्गी के बच्चों अपने टैलेंट से बनाया नया कलेक्शन, डिजाइनर सब्यसाची भी हुए फेल

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Nov, 2024 06:16 PM

slum children made new collection with using donated clothes sabyasachi shocked

भारत एक ऐसा देश है, जहां लोगों में टैलेंट की कमी नहीं है। लोग बेशक अमीर हो न हों, लेकिन अपने दिमाग से बड़े बड़े डिजाइनर्स को टक्कर देते नजर आते हैं। इसी बीच इनोवेशन फॉर चेंज नामक एक NGO ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बच्चों का दिमाग...

बॉलीवुड तड़का टीम. भारत एक ऐसा देश है, जहां लोगों में टैलेंट की कमी नहीं है। लोग बेशक अमीर हो न हों, लेकिन अपने दिमाग से बड़े बड़े डिजाइनर्स को टक्कर देते नजर आते हैं। इसी बीच इनोवेशन फॉर चेंज नामक एक NGO ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बच्चों का दिमाग देख हर कोई शॉक्ड रह गया। जहां तक कि देश के जाने-माने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी भी यह देख हैरान रह गए और उन्होंने बच्चों को "विजेता" घोषित कर डाला।

PunjabKesari

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे एकदम सब्यसाची के कैंपेन की मॉडल की तरह सज-संवरकर तैयार नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे पहले लाल गोटा पट्टी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन लड़की नजर आई, जिसने हाथ में जूती पकड़ी हैं, तो सिर पर पल्लू ओढ़ काला चश्मा लगाया है। वहीं, पीछे लाल कुर्ते और सफेद पैजामे में एक लड़का नजर आ रहा है।


View this post on Instagram

A post shared by INNOVATION FOR CHANGE (@innovationforchange_)

दूसरे लुक में जहां सब्यसाची की मॉडल लाल अनारकली पहने दिखाई दे रही है, जिस पर सुनहरे सितारों के साथ जरदोजी और गोटे का काम हुआ है और चूड़ीदार पेयर कर सिर पर दुपट्टा ओढ़ा है। कोई मॉडल प्लेन लहंगे में नजर आई तो किसी ने  लहंगे पर सुनहरी बूटियां बनी हुई हैं। इतना ही नहीं सब्यसाची के मॉडल की तरह ही इन बच्चों ने जूलरी, जूलरी और आलता पर भी फोकस किया है। 


इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया- "हम लखनऊ स्थित 400 से ज़्यादा झुग्गी के बच्चों के साथ काम करते हैं और इन बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करते हैं। इन कपड़ों को हमारे छात्र ने डिज़ाइन किया है, इसमें परफॉर्म करने वाले सभी छात्र झुग्गी से हैं। ये बच्चे ग़रीब और असहाय परिवारों से आते हैं... स्थानीय लोगों और पड़ोसियों से मिलने वाले सभी कपड़ों को दान के रूप में छांटकर वे रचनात्मकता के ज़रिए डिज़ाइनर कपड़े बनाने की कोशिश करते हैं"।

पोस्ट में आगे बताया गया, " सब्यसाची का एक नया वीडियो देखने के बाद बच्चों ने हाल ही में ऐसा कुछ करने का फ़ैसला किया। झुग्गी के ही 15 साल के बच्चों ने वीडियो शूट किया था।" इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और बच्चों के टैलेंट की हर कोई खूब तारीफ कर रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!