Edited By suman prajapati, Updated: 18 Sep, 2024 11:35 AM
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी 16 सितंबर को मंगेतर सिद्धार्थ संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। कपल ने बड़ी ही सादगी भरे अंदाज में शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। कपल की शादी की तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी 16 सितंबर को मंगेतर सिद्धार्थ संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। कपल ने बड़ी ही सादगी भरे अंदाज में शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। कपल की शादी की तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार उड़ेला था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के में कपल ने एक दूसरे की कुछ बातों का खुलासा किया और ये भी बताया कि शादी के बाद उनकी सुबह किस तरह होती है।
वोग इंडिया के साथ 'टेल द ट्रुथ' इंटरव्यू के दौरान अदिति-सिद्धार्थ ने बताया कि दोनों में से सबसे पहले सिद्धार्थ माफी मांगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह हर पांच मिनट में बहुत सी चीजें गलत कर ही रहे होते हैं।
सिद्धार्थ ने कहा, ''मैं हर पांच मिनट में बहुत सी चीजें गलत करता हूं। मैं जो बोलता हूं, उनमें से 90 प्रतिशत शब्द 'माफ करना' ही होता है।''
जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि अदिति सुबह सबसे पहले क्या करती हैं। इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि वह कुछ ऐसा करती हैं, जिससे उनकी आंख में आंसू आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अदिति उन्हें उनकी इच्छा के बगैर जगाती हैं। उन्होंने कहा कि अपनी इच्छा से नहीं उठता हूं, बल्कि आंसूओं के साथ उठता हूं। एक शख्स जो इस पल का आनंद लेता है, जैसे बच्चे को उसकी कैंडी मिल गई हो, वह अदिति है।
बता दें, सिद्धार्थ और अदिति ने शादी से पहले एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। दोनों पहली बार 2021 में एक दूसरे से मिले थे और उन्हें दोस्ती को रोमांटिक रिश्ते में बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 16 सितंबर को साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी कर ली।