'दिल  सहम जाता है क्योंकि उस एम्ब्युलेंस का रस्ता मेरे घर के नीचे से होकर भी जाता है' दिल चीर देगी सिद्धांत चतुर्वेदी की कोरोना का भयानक मंजर बताती ये कविता

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Apr, 2021 09:48 AM

siddhant chaturvedi emotional poem on current covid 19 situation in country

इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। रोजाना लाखों कोरोना केस आ रहे हैं और कई लोगों की मौत हो रही है। आलम तो ये हो गया है कि हाॅस्पिलों में बेड, दवाइयों और आॅक्सीजन की भी कमी आ गई है। देश के इसी मंजर को ''गली बाॅय'' एक्टर...

मुंबई: इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। रोजाना लाखों कोरोना केस आ रहे हैं और कई लोगों की मौत हो रही है। आलम तो ये हो गया है कि हाॅस्पिलों में बेड, दवाइयों और आॅक्सीजन की भी कमी आ गई है। देश के इसी मंजर को 'गली बाॅय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शब्दों में पिरोया और एक दिल चीर देने वाली कविता 'गुजरती एम्ब्युलेंस' लोगों के आगे पेश की। इस कविता की पंक्तियां कुछ इस तरह हैं....

PunjabKesari

खिड़की पर बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्ब्युलेंस की आवाजें
हर सेकंड जैसे कोई अपना आखिरी सांसें ले रहा हो
दिल थोड़ा सहम तो जाता है, 
भलो वो गुजरता हुआ इंसान अपना भी न हो
पिछले साल की तरह इस साल शायद वो हौंसला कायम भी न हो
क्योंकि जीत के पहले जो हमने जश्न मनाया था, इस बार जश्न मनाने की कोई वजह भी न हो
सोचता हूं, क्या करें...बैठे-बैठे चलो घर पे अलमारी सजाते हैं
या फिर कहीं बढ़िया सी जगह छुट्टी मनाते हैं
इन घटती सांसों से दूर कहीं और हम अपनी सुकून की सांस चुराते हैं

 

रोजाना बढ़ते बिस्तर की मांगों से बेफिक्र होके हम अपनी चादर फैलाते हैं
ऑनलाइन कपड़े मंगाएं, टिकट कटाएं, सूटकेस निकालें पर
खिड़की पे बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्ब्युलेंस की आवाजें ऐसा लगता है जैसे कोई अपना...
दिल थोड़ा सहम तो जाता है क्योंकि
उस एम्ब्युलेंस का रस्ता मेरे घर के नीचे से होकर भी जाता है

PunjabKesari

सिद्धांत की इस कविता कविता लोगों को खासी पसंद आ रही है। इस पर दीया मिर्जा, सैयामी खेर, कृति सैनन, फरहान अख्तर जैसे स्टार्स ने कमेंट कर सिद्धांत की रचना की तारीफ की है। ऐसा नहीं कि सिद्धांत ने पहली बार ऐसी कोई कविता कोरोना को लेकर शेयर की हो। पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान उन्होंने दिल को छू जाने वाली एक शानदार कविता शेयर की थी।

PunjabKesari


बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। डॉक्टर्स की सलाह के बाद वे ठीक हुए हैं। काम की बात करें तो सिद्धांत जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगे। इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण के साथ शकुन बत्रा की फिल्म पर भी काम कर रहे  हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!