'We're not separated! नहीं टूटी श्वेता तिवारी की दूसरी शादी, घरेलू हिंसा के बाद भी पति के साथ ही रह रही हैं श्वेता तिवारी

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Jun, 2020 01:19 PM

shweta tiwari living together with husband abhinav kohli

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। श्वेता और अभिनव कोहली की शादीशुदा जिंदगी में पिछले साल तनाव की खबरें थीं। श्वेता ने पति पर बेटी पलक तिवारी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने और घरेलू हिंसा के आरोप लगाकर...

मुंबई: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। श्वेता और अभिनव कोहली की शादीशुदा जिंदगी में पिछले साल तनाव की खबरें थीं। श्वेता ने पति पर बेटी पलक तिवारी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने और घरेलू हिंसा के आरोप लगाकर पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी।

PunjabKesari

इतना ही नहीं श्वेता ने कई मीडिया इंटरव्यू में भी अभिनव के साथ अपने बिगड़ते रिश्तों पर कई बातें कही थीं हालांकि अब लगता है किकपल के बीच सबकुछ ठीक होने की कगार पर है। अभिनव ने एक वेबसाइट से बातचीत में तो इसी ओर इशारा किया है अभिनव ने टेलीचक्कर वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'हम अलग नहीं हुए हैं। हम साथ रह रहे हैं।'

 

View this post on Instagram

Fahwaan Khan @shweta.tiwari

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

 

अभिनव ने शेयर किया था श्वेता का वीडियो 

बता दें कि हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर श्वेता का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में श्वेता फहवान खान नाम के अपने को-स्टार के साथ दिख रही हैं।  इसके साथ अभिनव ने श्वेता और फहवान की एक सेल्फी भी शेयर की थी। श्वेता की तस्वीर और वीडियो शेयर करने को लेकर अभिनव को सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी खरी-खोटी भी सुनाई। लोगों को लगा कि अलग होने के बाद श्वेता को खुश देखकर अभिनव को जलन हो रही है लेकिन इस इंटरव्यू में अभिनव ने इस वीडियो के बारे में भी बात की है। अभिनव ने कहा- 'मैं आप सबसे बस इतना कहूंगा कि थोड़ा धीरज रखें। भविष्य में ऐसी ही कुछ और पोस्ट और वीडियो सामने आएंगे जिससे आपको साफ स्थिति मालूम चल जाएगी।'

PunjabKesari

अभिनव आगे कहा-'यह काफी मजेदार बात है कि इंस्टाग्राम पर मेरी पोस्ट पर ऐसे लोग कमेंट कर रहे हैं जिनके जीरो फॉलोवर्स हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि लोगों ने नफरत फैलाने के लिए यह अकाउंट बनाए हैं। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। वीडियो की वापस से बात करें तो मैं अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन हां जल्द ही कुछ अन्य पोस्ट आएंगी जिनमें आपको सब पता चल जाएगा। और हां, फहवान और श्वेता अचानक नहीं मिले थे। यह मेरे घर पर प्लांड मीटिंग थी।'  

PunjabKesari

टूट चुकी है एक्ट्रेस की पहली शादी

श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। 2002 में दोनों के घर एक बेटी का जन्म हुआ था। 9 साल बाद राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और अलग रहने लगीं। साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया।  इसके बाद  श्वेता ने 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है जो कि तीन साल का है। 

PunjabKesari


काम की बात करें तो श्वेता नागिन, सजन रे झूठ मत बोलो, परवरिश, बालवीर और बेगूसराय जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!