इस सिंगर को लोग कहते हैं नए दौर की 'लता मंगेशकर', जानिए लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Mar, 2019 10:39 AM

बाॅलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। श्रेया ने अपनी मीठी आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। श्रेया ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बेतहरीन गानें दिए हैं। करीब चार साल की उम्र से सिगिंग में ट्रेनिंग ले रहीं श्रेया...
मुंबई: बाॅलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। श्रेया ने अपनी मीठी आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। श्रेया ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बेतहरीन गानें दिए हैं। करीब चार साल की उम्र से सिगिंग में ट्रेनिंग ले रहीं श्रेया बचपन से ही प्लेबैक सिंगर बनने के सपने देखा करती थीं। 16 साल की उम्र में वह सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में आईं। उन्होंने वह शो जीता बल्कि यहां वह फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की नजरों में भी आईं। श्रेया के टैलेंट को पहचान कर भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म 'देवदास'(2002) में गाने का मौका दिया। इसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। श्रेया के जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें....



