शाइनी आहूजा को नौकरानी से रेप करना पड़ा महंगा, फिल्मों के पड़ गए हैं लाले

Edited By Konika, Updated: 15 May, 2018 11:20 AM

shiney ahuja birthday special

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा आज 43 वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाइनी का जन्म 15 मई 1975 को देहरादून में हुआ था। शाइनी ने बाॅलीवुड में अपना बहुत नाम कमाया है और उन्हें उनकी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला था, लेकिन शाइनी की एक गलती...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा आज 43 वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाइनी का जन्म 15 मई 1975 को देहरादून में हुआ था। शाइनी ने बाॅलीवुड में अपना बहुत नाम कमाया है और उन्हें उनकी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला था, लेकिन शाइनी की एक गलती के कारण उनसे उनका सारा स्टारडम छीन लिया जिसके बाद ना तो उन्हें फिल्में मिल रही हैं और ना ही इंडस्ट्री में उनको कोई पूछ रहा है।

PunjabKesari, शाइनी आहूजा इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, Shiney Ahuja Image Photo Wallpaper Full HD Photo Gallery Pics Picture Free Download

डेब्यू से शाइनी की सफलता का जो जलवा चला वो 2009 में तब आकर रुक गया जब उन्हीं की घरेलू नौकरानी ने उन पर रेप का आरोप लगाया और कई चौंकाने वाले खुलासे किए। ये मामला इतना बढ़ा था कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री शर्मसार हो गई। रेप केस में शाइनी को 7 साल की सजा सुनाई गई हालांकि 2011 में वो बेल पर रिहा भी हो गए।

PunjabKesari, शाइनी आहूजा इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, Shiney Ahuja Image Photo Wallpaper Full HD Photo Gallery Pics Picture Free Download

रेप केस से शाइनी आहूजा का करियर बर्बाद हो गया। खबरों के मुताबिक महेश भट्ट की खोज कहे जाने वाले शाइनी का शाइनिंग करियर अब अंधरे में है। बता दें कि अभी शाइनी के पास कोई फिल्म नहीं है और फिर से बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए काम की तलाश कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!