Edited By suman prajapati, Updated: 04 Sep, 2025 12:22 PM

शिल्पा शेट्टी, जो बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस और बिज़नेस सेंस के लिए भी जानी जाती हैं, इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वजह कोई फिल्म या शो नहीं, बल्कि उनके रेस्तरां को लेकर फैल रही अफवाहें हैं। हाल ही में...
मुंबई. शिल्पा शेट्टी, जो बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस और बिज़नेस सेंस के लिए भी जानी जाती हैं, इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वजह कोई फिल्म या शो नहीं, बल्कि उनके रेस्तरां को लेकर फैल रही अफवाहें हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि शिल्पा शेट्टी का मशहूर रेस्तरां ‘बास्टियन’, जो मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है, बंद होने जा रहा है। यह खबर तब और तेज़ी से फैली जब शिल्पा का नाम 60 करोड़ रुपये के एक कथित फ्रॉड केस से जुड़ा। इसके बाद कई लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि कानूनी और आर्थिक दबाव के कारण उन्हें अपना रेस्तरां बंद करना पड़ रहा है। वहीं, इन सब अफवाहों पर शिल्पा शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, शिल्पा शेट्टी की चिंता करने वाले लोग उन्हें लगातार फोन मिला रहे हैं और खबर को कन्फर्म करने की कोशिश कर रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर 'धड़कन' गर्ल ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फोन पर बात करते हुए कहती हैं, "मैं बास्टियन बंद नहीं कर रही हूं, मैं वादा करती हूं..ओके बाय"।
शिल्पा आगे कहती हैं, "गाइज 4 हजार 450 कॉल..लेकिन एक बात तो है बास्टियन के लिए ये प्यार मैं महसूस कर सकती हूं, लेकिन इस प्यार को टॉक्सिक मत बनाओ यार। मैं ये सच कह रही हूं कि बास्टियन कही नहीं जा रहा है"।
वीडियो में शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा, "मैं कुछ नया और शानदार करने जा रही हूं। अपने रूट्स से जुड़कर अम्माकाई ला रही हूं, जो हमारे बांद्रा बास्टियन और बास्टियन बीच क्लब में प्योर साउथ इंडियन फूड है। मैं इंतजार नहीं कर सकती हूं कि आप सब कुछ नया ट्राय करो"।
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने ये रेस्तरां साल 2016 में शुरू किया था। बीते दिन उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था-यह गुरुवार एक युग के अंत जैसा होगा क्योंकि मुंबई का एक आइकॉनिक डेस्टिनेशन अब बंद होने जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि यह ब्रांड पूरी तरह खत्म नहीं होगा। उनका कहना है कि ‘बास्टियन एट द टॉप’ नाम से इसका नया चैप्टर शुरू होगा। यहां नए अनुभव और नई ऊर्जा के साथ यह सिलसिला आगे बढ़ेगा।

शिल्पा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों सोनी टीवी पर 'सुपरस्टार डांसर सीजन 5' को जज कर रही हैं।