संजय दत्त से बढ़ती दूरियों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने जताया अफसोस, कहा- कई बार कोशिश की, लेकिन अब वह हमसे नहीं मिलते

Edited By suman prajapati, Updated: 03 Mar, 2025 08:01 AM

shatrughan sinha expresses regret over growing distance with sanjay dutt

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और संजय दत्त का पुराना रिश्ता है और दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही उनकी दोस्ती के कई किस्से भी काफी चर्चित हैं। हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने पुराने दोस्तों के...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और संजय दत्त का पुराना रिश्ता है और दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही उनकी दोस्ती के कई किस्से भी काफी चर्चित हैं। हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने पुराने दोस्तों के बारे में खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा खुलासा भी किया, जो संजय दत्त से जुड़ा था। 

PunjabKesari


उन्होंने बताया, "जब संजय दत्त जेल में थे, तो हमें उनकी बहुत चिंता थी। हम सभी चाहते थे कि वह जल्द से जल्द जेल से बाहर आ जाएं। उस वक्त बालासाहेब ठाकरे ने हमारी मदद की और संजय दत्त से मिलने में हमारी मदद की थी। उनकी मदद के कारण ही संजय दत्त की रिहाई संभव हो पाई।"

इसके बाद, जब संजय दत्त जेल से बाहर आए, तो सबसे पहले वह शत्रुघ्न सिन्हा के घर गए थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बारे में बताया, "संजय दत्त जेल से बाहर आते ही मेरे घर आए थे और इसके बाद हम सभी राजन लाल के घर मिले थे।" लेकिन इसके बाद, शत्रुघ्न सिन्हा और संजय दत्त के रिश्तों में एक अजीब सा बदलाव आया।

PunjabKesari

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बदलाव पर कहा, "हमने संजय से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अब वह हमसे नहीं मिलते। ऐसा लगता है कि वह किसी व्यक्तिगत समस्या का सामना कर रहे हैं या फिर बहुत बिजी हो गए हैं।" 
संजय दत्त की इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यदि उनका कोई रिएक्शन आता है, तो यह स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और उनकी बातों से भी पता चलेगा कि वह इस मामले को किस तरह से देख रहे हैं।

संजय दत्त के काम की बात करें तो उनका करियर बॉलीवुड में काफी शानदार रहा है। उन्होंने 40 साल के अपने करियर में एक से बढ़कर एक एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। संजय दत्त ने साल 1981 में 'रॉकी' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद, 90 के दशक में फिल्में जैसे 'सड़क', 'साजन', और 'खलनायक' जैसी हिट फिल्मों से उन्होंने एक्शन स्टार के तौर पर अपनी पहचान बनाई। कानूनी झमेलों और मुश्किलों के बावजूद संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा को 'वास्तव', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', और 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसी दमदार फिल्मों से शानदार वापसी की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!