Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 23 Apr, 2025 02:34 PM

बॉलीवुड के दीवानों को जब यह खबर मिली कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ अब मार्च 2026 में रिलीज़ नहीं हो पाएगी, तो हर तरफ हलचल मच गई।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दीवानों को जब यह खबर मिली कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ अब मार्च 2026 में रिलीज़ नहीं हो पाएगी, तो हर तरफ हलचल मच गई। खबरों में कहा गया कि फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच होगी, ऐसे में पोस्ट-प्रोडक्शन का काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। लेकिन अब सूत्रों ने साफ कर दिया है कि फिल्म अपने तय शेड्यूल पर ही चल रही है और फिलहाल किसी भी तरह की देरी की कोई बात नहीं है।
एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स ने बताया, "‘लव एंड वॉर’ तय समय के अनुसार बन रही है। प्रोडक्शन टीम पूरी तरह से प्लान के हिसाब से काम कर रही है और फिल्म को लेकर किसी भी लेट होने की चर्चा पूरी तरह बेबुनियाद है।" यानी फिल्म के शेड्यूल में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें पहली बार भंसाली के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दमदार तिकड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। भव्यता और शानदार कहानी के लिए मशहूर भंसाली इस फिल्म के जरिए एक नया सिनेमाई अनुभव देने वाले हैं। लव एंड वॉर को 20 मार्च 2026 को रिलीज़ किया जाएगा, और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।