कृषि कानून वापसी पर शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट-'लंबी पीड़ा, दर्द, तबाही,अपमान 100 से ज्यादा जान गंवा... गुरुपर्व पर हमारे किसानों की बड़ी जीत'

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Nov, 2021 10:12 AM

shatrughan say itsgreat victory for our farmers withdraw three agricultural laws

19 नवंबर को पूरे देश में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 552वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। गुरु नानक देव जी जन्म उत्सव के अलावा एक और वजह से यह दिन लोगों के लिए खास रहा। दरअसल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस...

मुंबई: 19 नवंबर को पूरे देश में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 552वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। गुरु नानक देव जी जन्म उत्सव के अलावा एक और वजह से यह दिन लोगों के लिए खास रहा। दरअसल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। ये वहीं कृषि कानून है जिसके कारण हजारों किसान साल भर विरोध किया था।

PunjabKesari

केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है। इस फैसले से पूरे देश में खुशी की लहर है।

PunjabKesari

कृषि कानून के वापसी के फैसले के बाद आम से खास लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। बाॅलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने किसानों की साल भर के विरोध के जरिए उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प की तारीफ की।

PunjabKesari

 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'आखिरकार, हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी पर अच्छी समझ की जीत हुई है। कठोर कृषि कानूनों को वापस ले लिया गया है, हमारे किसानों और विपक्ष के लिए एक बड़ी जीत है हालांकि ये इसे संसद में लाने के बजाए अध्यादेश के माध्यम से तत्काल प्रभाव किया जाए तो बेहतर है। फिर भी हमारे किसानों ने बहुत लंबी पीड़ा, दर्द, तबाही, पीड़ा, अपमान सहा है और 100 लोग जिन्होंने अपनी जान गंवाई है।

PunjabKesari

हमारे किसानों के लिए गुरुपर्व के इस महान शुभ दिन पर सरकार के साथ एक बड़ी जीत पर खत्म हो गया है। एमएसपी सहित अन्य मुद्दे को जल्द से जल्द निपटाना जाना चाहिए। जल्द ही हमारे अपने किसानों के खिलाफ सभी मामलों को वापस लेना चाहिए और उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए। जय किसान, जय हिंद, गुरुपर्व की शुभकामनाएं।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संसद के आगामी सत्र में इसके लिए समुचित विधायी उपाय किए जाएंगे। सैकड़ों किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग पर नंवबर 2020 से धरना दिए हुए बैठे थे।

 

पिछले साल में कृषि कानून पारित किए गए थे और नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने विपक्ष के बार-बार अनुरोध के बावजूद बातचीत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। वहीं किसान पिछले एक साल से ज्यादा समय से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कोरोना के चलते कई किसानों की मौत हो गई और कुछ किसानों ने आत्महत्या की। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!