मराठी रीति-रिवाज से 'शाका लाका बूम बूम' एक्टर किंशुक वैद्य ने रचाई शादी, महाराष्ट्रीयन लुक में खूब जचीं दुल्हनिया

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Nov, 2024 11:35 AM

shaka laka boom boom actor kinshuk vaidya ties knot diiksha nagpal

फेमस टेलीविजन शो 'शाका लाका बूम बूम' के संजू यानि किंशुक वैद्य अब कुंवारे नहीं हैं। किंशुक वैद्य ने 22 नवंबर, 2024 कोअलीबाग में अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी कर ली। शादीशुदा जोड़े के रूप में दोनों की पहली तस्वीरें अब सामने आ गई हैं। कपल ने...

मुंबई: फेमस टेलीविजन शो 'शाका लाका बूम बूम' के संजू यानि किंशुक वैद्य अब कुंवारे नहीं हैं। किंशुक वैद्य ने 22 नवंबर, 2024 कोअलीबाग में अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी कर ली। शादीशुदा जोड़े के रूप में दोनों की पहली तस्वीरें अब सामने आ गई हैं। कपल ने परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए। सुमेध मुदगलकर, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, शाहीर शेख और कई लोग किंशुक की शादी में शामिल हुए।किंशुक वैद्य  ने मराठी रीति-रिवाज से दीक्षा नागपाल को अपनी हमसफर बनाया। 

PunjabKesari

लुक की बात करें तो किंशुक व्हाइड कुर्ता और रेड पाजामा में हैंडसम लगे।  किंशुक पगड़ी के साथ  पारंपरिक कपड़ों में सुंदर लग रहे हैं, वहीं दीक्षा ने एक महाराष्ट्रीयन दुल्हन के रूप में लुभावनी लग रही हैं।  किंशुक अपनी बारात के साथ आते ही अपने दोस्तों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

किंशुक और दीक्षा की बात करें तो कपल कुछ समय से डेटिंग कर रहा था।

PunjabKesari

दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई के बारे में जानकारी शेयर की और इसकी तस्वीरें वायरल हो गईं। दीक्षा नागपाल पेशे से कोरियोग्राफर हैं। सगाई के बारे में बात करें तो यह भी करीबी परिवार और दोस्तों के बीच ही हुई।

PunjabKesari

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!