Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Aug, 2025 04:07 PM

फेमस सिंगर सेलेना गोमेज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि सेलेना इस साल बेनी ब्लैंको संग शादी रचाने वाली हैं हालांकि सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने अब तक अपनी शादी की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं...
लंदन: फेमस सिंगर सेलेना गोमेज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि सेलेना इस साल बेनी ब्लैंको संग शादी रचाने वाली हैं हालांकि सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने अब तक अपनी शादी की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं की है।
अब इन सबके बीच सेलेना गोमेज़ रविवार को मेक्सिको के कैबो सान लुकास में अपनी ज़िंदगी के खास पलों को एन्जॉय करती नज़र आईं।

33 की सिंगर को अपनी करीबी दोस्तों एशले कुक, राकेल स्टीवंस, कोर्टनी लोपेज़ और कज़िन प्रिसिला मैरी के साथ एक लग्ज़री यॉट पर धूप का मज़ा लेते हुए देखा गया।

म्यूज़िक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको (37) से शादी की तैयारियों में जुटी सेलेना ने VYB Swim का $78 का स्ट्रैपलेस ब्लैक स्विमसूट पहना था जिसमें ओवल-शेप की कीहोल डिटेल थी। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
