कैबो में दोस्तों संग बैचलरेट पार्टी एंजाॅय कर रही हैं सेलेना गोमेज़,  स्विमसूट में Bride To Be का दिखा कातिलाना अंदाज

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Aug, 2025 04:07 PM

selena gomez stuns in black swimsuit on yacht for bachelorette party

फेमस सिंगर सेलेना गोमेज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि सेलेना इस साल बेनी ब्लैंको संग शादी रचाने वाली हैं हालांकि सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने अब तक अपनी शादी की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं...

लंदन: फेमस सिंगर सेलेना गोमेज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि सेलेना इस साल बेनी ब्लैंको संग शादी रचाने वाली हैं हालांकि सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने अब तक अपनी शादी की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं की है।

PunjabKesari

 

अब इन सबके बीच  सेलेना गोमेज़ रविवार को मेक्सिको के कैबो सान लुकास में अपनी ज़िंदगी के खास पलों को एन्जॉय करती नज़र आईं। 

PunjabKesari

33 की सिंगर को अपनी करीबी दोस्तों एशले कुक, राकेल स्टीवंस, कोर्टनी लोपेज़ और कज़िन प्रिसिला मैरी के साथ एक लग्ज़री यॉट पर धूप का मज़ा लेते हुए देखा गया। 

PunjabKesari

म्यूज़िक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको (37) से शादी की तैयारियों में जुटी सेलेना ने VYB Swim का $78 का स्ट्रैपलेस ब्लैक स्विमसूट पहना था जिसमें ओवल-शेप की कीहोल डिटेल थी। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!