मंगेतर बेनी ब्लैंको संग सेलेना गोमेज ने शेयर की कोजी तस्वीर, बोलीं-"हमारी पहली डेट सनसेट ब्लव्ड....

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Mar, 2025 03:28 PM

selena gomez new single sunset blvd with benny blanco

सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज हाल ही में मंगेतर बेनी ब्लैंको संग  लॉस एंजेलिस के रेस्टोरेंट जिटलाडा पहुंची थी। जहां उन्होंने अपनी पहली डेट की थी। अब सगाई कर चुके इस कपल ने शेफ जैज़ सिंगसानॉन्ग के साथ मिलकर उस खास रात का एक डिश दोबारा तैयार किया।

लंदन: सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज हाल ही में मंगेतर बेनी ब्लैंको संग  लॉस एंजेलिस के रेस्टोरेंट जिटलाडा पहुंची थी। जहां उन्होंने अपनी पहली डेट की थी। अब सगाई कर चुके इस कपल ने शेफ जैज़ सिंगसानॉन्ग के साथ मिलकर उस खास रात का एक डिश दोबारा तैयार किया।

PunjabKesari

वहीं अब सेलेना ने अपने एक नए प्रोजैक्ट की अनाउंसमेंट की है। सेलेना ने बेनी के साथ बेहद ही कोजी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बेनी बिस्तर पर लेटे हैं। वहीं सेलेना उनकी छाती पर सिर रखे नजर आ रही हैं।

दोनों कैमरे की तरफ देखकर पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सेलेना ने लिखा-"हमारी पहली डेट सनसेट ब्लव्ड पर हुई थी, और यह हमारे अगले गाने का टाइटल भी है। Sunset Blvd 14 मार्च को रिलीज़ हो रहा है @itsbennyblanco के साथ!" दरअसल, सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने अपनी पहली डेट सनसेट ब्लव्ड पर की थी, और अब यह उनकी आने वाली अगली गाने का टाइटल भी है!फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!