Edited By suman prajapati, Updated: 30 Oct, 2025 06:08 PM

33 वर्षीय सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज़ अक्सर अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरती हैं। इसी बीच बुधवार रात एक्ट्रेस को लॉस एंजेलिस में आयोजित 2025 रेयर इम्पैक्ट फंड बेनिफिट इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां एक बार फिर वह अपने लुक से सबका ध्यान खींचती नजर...
कैलिफॉर्निया. 33 वर्षीय सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज़ अक्सर अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरती हैं। इसी बीच बुधवार रात एक्ट्रेस को लॉस एंजेलिस में आयोजित 2025 रेयर इम्पैक्ट फंड बेनिफिट इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां एक बार फिर वह अपने लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस अंदाज में नज़र आईं और उनके लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
लुक की बात करें तो रेड कार्पेट पर सेलेना गोमेज़ अपने लैवेंडर पर्पल मिनी ड्रेस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आईं।

यह ड्रेस थिन स्ट्रैप्स के साथ डिजाइन की गई थी, जो उनके लुक को बेहद एलिगेंट टच दे रही थी। इसके साथ उन्होंने उसी रंग के लंबे ड्रेप्स कैरी किए, जो उनके हाथों से नीचे गिरते हुए ज़मीन तक जा रहे थे और पूरे आउटफिट को रॉयल फील दे रहे थे।

अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए सेलेना ने मैचिंग क्लोज़्ड-टो पर्पल पंप्स पहने थे, जो उनके ड्रेस के कलर टोन के साथ पूरी तरह मेल खा रहे थे। उन्होंने मेकअप मिनिमल रखा- हल्का ग्लो, न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किए हुए बालों ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।

इस इवेंट में हॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे, जिन्होंने Rare Beauty की सामाजिक पहल का समर्थन किया।

सेलेना और बेनी ब्लैंको की शादी
बता दें, सेलेना गोमेज ने हाल ही में बेनी ब्लैंको से शादी की थी। अब उनकी शादी को एक महीना पूरा हो चुका है। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी प्राइवेट रखा था, लेकिन अब दोनों अक्सर साथ में नज़र आते हैं।