Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jun, 2019 01:17 PM

कपूर परिवार की तरह बॉलीवुड में एक और फैमिली है देओल परिवार। धर्मेंद्र के बाद उनके तीनों बेटे और बेटियां बॉलीवुड में अपना जलवा बिखैर चुके हैं।
तड़का टीम. कपूर परिवार की तरह बॉलीवुड में एक और फैमिली है देओल परिवार। धर्मेंद्र के बाद उनके तीनों बेटे और बेटियां बॉलीवुड में अपना जलवा बिखैर चुके हैं। अब बच्चों के बच्चे भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। आगे देखिए, देओल परिवार की कुछ तस्वीरें और जानिए इनके बारें...
एक तरफ जहां सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ 16 जून को बाबी देओल के बेटे आर्यमन भी 18 साल के हो गए हैं। बाबी ने लंदन से उनके साथ एक तस्वीर शेयर कर बेटे को बर्थ-डे विश किया है। बाबी की पत्नी और आर्यमन की मां का नाम तान्या देओल है।

धर्मेंद्र के 6 बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाशकौर था और उनसे उन्हें 4 बच्चे हुए। सनी देओल, बॉबी देओल, विजता देओल और अजीता देओल। फिर धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूसरी शादी की और उनसे उन्हें दो बेटियां एशा देओल और अहाना देओल हुई।

हाल ही में धर्मेंद्र की बड़ी बेटी एशा देओल 38 की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं और उनकी छोटी बेटी अहाना देओल की भी 2014 में शादी हो चुकी है।
